
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोठार में आज राजस्थान की अति महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भवः के अंतर्गत आज आयुष हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर (राजकीय आयुर्वेद औषधालय कोठार ) में आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोठार की सरपंच श्री मति भीकी देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच श्री थाना राम प्रजापत के सानिध्य एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ वेद प्रकाश कौशिक की देखरेख में एक दिवसीय आरोग्य मेला का आयोजन किया गया ।
जिसमे करीब 150 लोगो ने योजना का अलग अलग प्रकार से लाभ उठाया ।
आयुष चिकित्सा से 88, नाड़ी स्वेदन से 25, योग आसन से 50 आभा कार्ड 22 , CBAC 30, फैमिली फोल्डर 20, से लाभान्वित हुए ।
इस कार्य मे डॉ वेद प्रकाश कौशिक के साथ योग प्रशिक्षक रमेश कुमार, योग प्रशिक्षका ममता मोबारसा , परिचारक गणेश राम मीना ,ANM हिना कुमारी, आशा श्री मति रंजन कंवर, श्री मति गीता कंवर ने अपनी सेवाएं दी ।
आरोग्य मेला में जनप्रतिनिधियों में सरपंच श्री मति भीकी देवी , पूर्व सरपंच श्री थाना राम प्रजापत, पूर्व उप सरपंच श्री गोपाल सिंह चौहान, पूर्व वार्ड पंच श्री मोहन लाल सहित श्री जोता राम देवासी भोपा जी, श्री सादला राम भगत जी, बेड़ा से श्री रतन सिंह चौहानभी उपस्थित रहे ।
सरपंच भीकी देवी ने पूरे स्टाफ की बहुत तारीफ की और योजना का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA