कोट बालियान में 67वी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

PALI SIROHI ONLINE

कोट बालियान में 67वी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 23 छात्र दलों ने भाग लिया व 12 छात्रा दलो ने भाग लिया। कुल 526 छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे से छात्र वर्ग मे राज पब्लिक उ.मा.वि -कोट बालियान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान रा.उ.प्रा.वि.-बडी तृतीय स्थान R. K. मैमोरियल सोजत ने प्राप्त किया। छात्रा ‘वर्ग मे रा.उ.मा.वि. बोगला (सोजत) द्वितीय स्थान रा.उ.मा.वि. दुजाना, तृतीय स्थान विवेक उ.मा.वि.-बाली’ हेमाराम (बडी) को वेस्ट खिलाड़ी का खिताब दिया गया छात्रा वर्ग मे पिंडी दुजाना को बेस्ट खिलाड़ी का खिताब दिया गया संस्था संचालक ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन उदबोदन दिया इस दौरान ग्राम के ग्राम वासी संस्था प्रधान गणपत लाल गोयल, प्रवीण सोलडी, जयश्री बावल, सांवलाराम देवासी (AAY.) युवराज गोयल, भाविक परिकार, संजना, निकिता व ग्राम के भामाशाह व ग्रामवासी मौजूद रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA