
PALI SIROHI ONLINE
शिक्षण सामग्री पाकर मुस्कराए बच्चों के चेहरे
- राजसुगम संस्थान की ओर से शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
जालोर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वाले बच्चों की सहायता हेतु राजसुगम सेवा संस्थान जालोर की ओर से चलाए जा रहे “शिक्षा में सहयोग’ अभियान के तहत बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलनाथ की ढाणी पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन जालोर के उपाध्यक्ष एडवोकेट इंदारम मेघवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के लिपिक भरत कुमार मेघवाल एवं राजसुगम सेवा संस्थान की सचिव रवीना कुमारी मौजूद रही। इस दौरान अतिथियों एवं स्कूल की अध्यापिकाओं के हाथों से बच्चों को उपयोगी बुक्स, स्लेट, कॉपी एवं ड्रेस वितरित किए गए। शिक्षण सामग्री हाथ में आई तो बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट इंदाराम ने कहा कि संस्थान की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान जरूरतमंद बच्चों को कुछ राहत देगा, शिक्षण सामग्री से पढ़ाई के प्रति उनका हौसला बढ़ेगा। इस दौरान प्रधानाध्यापिका सुमनलता ने संस्थान का आभार जताते हुए संस्थान की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा में सहयोग अभियान की सराहना की, उन्होंने समय समय पर इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में करीब करीब सभी बच्चे जरूरतमंद हैं, उन्हें शिक्षण सामग्री मिलने थोड़ी राहत मिलेगी और इससे अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे। इस दौरान संस्थान की सचिव रवीना कुमारी ने कहा कि संस्थान की ओर से जरूरत बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों एवं स्कूलों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को नोट बुक, स्लेट, पेन, पेंसिल, ड्रेस आदि सामग्री वितरित की जा रही है। इस दौरान अध्यापिका, प्रीित त्रिवेदी, सुजाता के अलावा दिनेश डाबी सहित कई बच्चे मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA