
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/जगदीश सिंह गहलोत
जयपुर-राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक सवाल सबसे ज्यादा चर्चित है विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे की क्या भूमिका होगी, क्या वे सीएम फेस होंगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को जयपुर में हुई सभा में कई सवालों के जवाब मिले, इनमें एक ये भी है। भाजपा राजस्थान का विधानसभा चुनाव पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी। मोदी ने बिना किसी का नाम लिए ही यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया कि राजस्थान के चुनावों में न केवल कमान उनके हाथों में है, बल्कि चुनाव भी उन्हीं के चेहरे और उनकी योजनाओं को सामने रखकर ही लड़ा जाएगा। सभा में सीपी जोशी को महत्व देकर उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि संगठन ही महत्वपूर्ण है। सभा में मोदी ने वसुंधरा राजे का न तो नाम लिया और न ही उनकी सरकार के काम का जिक्र किया।
500 महिलाओं को जिम्मेदारी, लेकिन वसुंधरा राजे का भाषण नहीं हाल ही संसद के विशेष सत्र में पीएम मोदी की विशेष पहल पर केन्द्र सरकार ने महिलाओं को संसद व राज्यों की विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास किया है।
ऐसे में जयपुर में हुई सभा की जिम्मेदारी भाजपा ने 500 महिला कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सौंप कर एक खास राजनीतिक संदेश भी दिया। सभा से पहले यह चर्चाएं थीं कि महिला बिल व महिलाओं के अधिकारों पर मंच से बोलने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को आगे किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। राजे के अलावा मंच से केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी का भाषण हुआ, लेकिन राजे का भाषण नहीं हुआ।
क्या भाजपा में नया महिला नेतृत्व तैयार हो रहा है? जब मंच संचालन राजसमंद सांसद दीया कुमारी और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अलका गुर्जर ने किया तो राजनीतिक हलकों में यह चर्चाएं भी सभा के तुरंत बाद शुरू हो गई कि क्या भाजपा में नया महिला नेतृत्व सामने आ रहा है। सांसद दीया कुमारी और अलका गुर्जर को भाजपा नए नेतृत्व के रूप में आगे बढ़ा रहा है।
भाषण में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार या पूर्व सीएम राजे का जिक्र नहीं पीएम मोदी ने अपनी चिर-परिचित भाषण शैली में राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर पेपरलीक, लाल डायरी, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों, किसानों का कर्जा माफ नहीं करने जैसे मुद्दों को लेकर जमकर हमला किया।
उन्होंने बार-बार लोगों से अपील की कि वे भाजपा की सरकार बनाएं और डबल इंजन का फायदा प्राप्त करें।
पूरे भाषण में कहीं पर भी उन्होंने राजस्थान की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार या पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का उल्लेख नहीं किया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA