वन मान्यता कानून के लंबित प्रकरणों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत नारलाई

वन मान्यता कानून के लंबित प्रकरणों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

देसूरी। उपखंड अधिकारी के नाम देसूरी तहसीलदार के समक्ष पेश होकर गोडवाड़ आदिवासी संगठन बाली, देसूरी द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं ने संकुल की बैठक कर वन मान्यता कानून 2006 के लंबित प्रकरणों को तुरंत निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन सौंपकर संगठन के संयोजक प्रताप राम गमेती ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से गुडा भोपसिंह, गरासिया कॉलोनी, देविघरा, सेपटो का वेरा, सेलीमाता, सेलीबाँध के निवासी आदिवासी परिवार ने सरकार द्वारा चलाये गए वन अधिकार के विशेष अभियान के तहत 38 व्यक्तिगत वन अधिकार एव 8 सामुदायिक वन अधिकार का दावा प्रस्तुत किया। जिसका आज तक कोई निस्तारण नही हुआ। इसी क्रम में कार्यालय जिला परिषद पाली से दिनांक 11.04.2023 को विकास अधिकारी देसूरी को एक नोटिस भी दिया गया था। लेकिन देसूरी के आदिवासी ढाणियों के दावों का कोई़ निस्तारण नही किया गया। आज ज्ञापन सौंपकर पुनः प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए संगठन के नेतृत्वकर्ताओ ने बताया कि अगर यही हाल रहा तो आगामी 2 अक्टूबर से अनिचछित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की रहेंगी। इस दौरान वालीबाई भील, गणेशराम, वगताराम, रमेश, देवाराम, केशाराम, शिवलाल, लालाराम, पुखराज, नोजाराम, मूलाराम, भैराराम, गणेश सहित लोग मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA