
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
खेल खेलने से एक ओर स्वास्थ्य ठीक रहता है तो दूसरी तरफ तत्परता , अनुशासन, सहयोग , संगठित जैसे गुणों का विकास होता है — केसाराम भील
सांसद खेल महाकुंभ के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस मनाया
देसुरी। सांसद खेल महाकुंभ के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस मनाया । स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर देसूरी में सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम में खेलों इंडिया, फीट इंडिया में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच केसाराम भील ने कहा कि खेल खेलने से एक ओर स्वास्थ्य ठीक रहता है तो दूसरी तरफ तत्परता , अनुशासन, सहयोग , संगठित जैसे गुणों का विकास होता है। स्वामी दयानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर देसूरी के कार्यक्रम प्रभारी चन्द्रशेखरपुरी गोस्वामी ने बताया कि छात्रों ने खेलों इंडिया फीट इंडिया के तहत विभिन्न खेलों में भाग लिया। मैराथन दौड़ को स्थानीय सरपंच केसाराम भील, संस्थापक हरिओम पुरी गोस्वामी, वार्ड पंच प्रकाश मेवाड़ा व भोमसिंह अभिभावक हीराराम चौधरी , जगदीश कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ भैरव नगर से प्रारम्भ होकर, बस स्टैंड अंबेडकर सर्किल, राइको का वास , कुम्हारों का वास , जंगलात चौकी, लाटो का वास , नाल का दरवाजा , मेघवालो का वास, बड़ेर का वास, फुलकी निंबड़ी , भूतनाथ मन्दिर, पुरानी कचहरी, अस्पताल रोड होते हुए खेल मैदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी में समापन हुई । जहां पर कबड्डी खेल व 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया। कबड्डी में जूनियर वर्ग में विक्रम हाऊस प्रथम व प्रज्ञान हाउस द्वितीय एवम् सीनियर वर्ग में आर्यभट्ट हाउस प्रथम व आदित्य हाउस द्वितीय स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में छात्र समूह श्रवण किर प्रथम व मांगू सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। वही सीनियर वर्ग में छात्र विक्रम चौधरी प्रथम व दीपक द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा समूह में जूनियर वर्ग में छात्रा रेखा प्रथम व नेताली कीर द्वितीय स्थान पर रहे। वही सीनियर वर्ग में छात्रा मोनिका चौधरी प्रथम व अरुणा देवासी द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर भामाशाह मुकेश प्रजापत द्वारा सभी बालकों को जूस पिलाया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती निर्मला गोस्वामी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ प्रधानाचार्य चेतना वैष्णव, अमृत लाल भाटी, नटवर लाल, हिम्मत राम , मदन लाल, गणपत सिंह, सरदार सैनी , शालेहा ने आगंतुओ का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
फोटो संलग्न
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA