
PALI SIROHI ONLINE
श्री सिद्धि विनायक मित्र मण्डल द्वारा 15 वॉ भक्ति संध्या का हुआ आयोजन । रानी ( जीवाराम बाघेला ) गाँव चांचौड़ी मे श्री सिद्धि विनायक मित्र मण्ड़ल द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का 15 वॉ विशाल भक्ति सन्ध्या का आयोजन गाँव के श्री चारभुजा चौक सुप्रसिद्ध भजन कलाकार जोगभारती एण्ड पार्टी जालोर व गीता गोस्वामी द्वारा श्री गणेश वंदना , गुरूमहिमा व एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी व मनमोहक झांकियों द्वारा श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर गणेशोत्सव के विभिन्न भामाशाह व लाभार्थियों का बहुमान किया गया , मंच संचालन अमृतसिंह राजपुरोहित ने किया इस अवसर पर सिद्धि विनायक मित्र मण्ड़ल के कार्यकर्ता श्रवणसिंह , शंकरसिंह , विनोदसिंह , दिनेशसिंह , सतिशसिह , प्रवीणसिंह , पर्बतसिंह , भैरुसिंह , बिशनसिंह व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA