
PALI SIROHI ONLINE
पाली। राजस्थान के पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में करीबन 30 साल से कांग्रेस विधानसभा में वनवास भोग रही है बाली विधानसभा क्षेत्र में करीबन 30 वर्ष से बाली भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का एक तरफा सरताज चला आ रहा है बाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का सरताज तोड़ने का खोज निकालने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह सादड़ी पहुंचे उससे पहले सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह सुमेरपुर आबू रोड सहित विभिन्न क्षेत्र में भी पार्टी की मजबूती के साथ चुनाव लड़े व कौन सा प्रत्याशी फैक्टर होगा उसको लेकर प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने अनोखा उपाय कर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया
संभाग की सबसे बड़ी निजी डिजिटल मीडिया पाली सिरोही ऑनलाइन के साथ क्षेत्र के सभी मीडिया साथियों के साथ उन्होंने बताया कि मेरा फैक्टर अलग तरीके का रहता है मैं सर्वप्रथम नगर पालिका के कांग्रेस के जीते हुए वह पराजित सभी प्रत्याशी को जिसमें बाली फालना सादड़ी नगर पालिका में जो जीत गए हैं वह कई प्रत्याशी अपराजिता हुए उनको एक नगर पालिका वाइस एक साथ बुलाकर मैंने अपने स्तर पर अलग-अलग तरीके से सवाल पूछ कर बाली विधानसभा क्षेत्र के सम्बंधित प्रतियाशियो के नाम के बगैर सवाल पूछा जिसमे महत्वपूर्ण सवाल पूछे वही इसके बाद पंचायत समिति सदस्य जीते हुए अपराजित सदस्यों से भी चर्चा की व स्थानियो राजनीतिक फेक्टर की जानकारी ली जिसमे सभी की भावनाओ को आलाकमान तक पहचाउगा।

उसके बाद प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह का जन्मदिन आज होने को लेकर कोंग्रेस नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने सादडी में केक काट कर जन्मदिन मनाया
उसके बाद सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीडिया से रूबरू हुए पाली सिरोही ऑनलाइन के सवाल पर की टिकिट की पहली सूची कब जारी होगी तो उन्होंने कहा कि पार्टी हाइकमान मेरे जैसे सभी प्रभारियों जिला अध्यक्ष व प्रदेश व राष्ट्रीय कोंग्रेस द्वारा करवाई गई सर्वे के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी और राहुल गांधी जी व राष्ट्रीय प्रदेश के नेता मिलकर प्रतियाशियो की सूची जारी करने का वो ही निर्णय ले सकते है।
राजस्थान प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजीनीति के सतरंज के खिलाड़ी की तरह नजर आए उन्होंने मीडिया के विभिन्न सवालों के बीच मे मीडिया से एक सवाल कर दिया कि एक एक कर सभी मीडिया कर्मियों से अलग अलग पूछा कि आप लोगो को बाली विधानसभा से कौनसा नेता कोंग्रेस का सर्वाधिक खबर भेजता है मीडिया कर्मियों द्वारा किसी नेता का नाम नही उगलने के बावजूद भी प्रदेश सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने अपनी राजनीति सूज बुझ से बातों बातों में ही मीडिया कर्मीयो से आखिर वो नाम उगलवा दिया। यह विरन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में लगातार कोण सक्रिय ह उसका पता लगाना हो सकता था उद्देश्यं और राजनीती के खिलाडी ने नाम उगलवाने के प्र्यास किये पर मिडिया ने…..
गौरतलब है कि आज प्रदेश के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह के आज के कार्यक्रम मे कोंग्रेस टिकिट के प्रबल दावेदार दुर्गा सिंह राठौड़ व ओबीसी से राज्यपाल से सम्मानित सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा व पूर्व प्रतियाशी रतन जणवा व खेत सिंह मेड़तिया देवासी समाज के सतपाल देवासी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गरासिया वनवासी कल्याण बोर्ड के सदस्य व आबू पिंडवाड़ा से टिकिट के प्रबल दावेदार रतन मीणा आमलिया भेरू सिंह राजपुरोहित फालना के भरत मेवाड़ा के साथ मीडियाकर्मी प्रमोद पल सिंह बीजापुर महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे मीडियाकर्मी प्रमोद पाल सिंह दावेदार होने के चलते प्रदेश कोंग्रेस के सह प्रभारी की प्रेस वार्ता से उन्होंने अपने आप को दूर रखा वही प्रदेश कोंग्रेस के सह प्रभारी के समक्ष करीबन बाली विधानसभा क्षेत्र से कोंग्रेस टिकिट के सभी 30 दावेदारों के समर्थक भी पहुचे जिन सभी की सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने सभी दावेदारों के समर्थकों की भावना को सुनी अब टिकिट किसको मिलता है या नही मिलता है वो गरबगत की बात है परंतु सभी टिकिट के दावेदारों ने जो कोई मौजूद थे वो आ गए जो बाहर थे वो नही पहुच पाये परन्तु सभी के दावेदारों ने अपने अपने नेता की पैरवी पुरजोश से की
प्रदेश कोंग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह के सादडी कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर ढोल थाली नगाड़ो के साथ स्वागत के लिए कोंग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द कोंग्रेस नेता दुर्गा सिंह राठौड़ राज्यपाल से सम्मानित ओबीसी टिकिट के प्रबल दावेदार जसवंत राज मेवाड़ा रत्न जणवा खेत सिंह मेड़तिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गरासिया वनवासी कल्याण बोर्ड के सदस्य व आबू पिंडवाड़ा से टिकिट के प्रबल दावेदार रतन मीणा आमलिया भेरू सिंह राजपुरोहित चिमन सिंह मीणा पूरण सिंह मीणा राकेश मेवाड़ा याकूब मोयला उप सरपंच मुकेश दवे रोहित तिवारी पूर्व सरपंच थाना राम प्रजापत महिपाल सिंह सादरा काना राम चौधरी बाली नगरपालिका पूर्व प्रतिपक्ष नेता लाडू भाई इंदु चौधरी अजय पाल सिंह जोधा एडवोकेट पूर्णेश बोहरा एडवोकेट विक्रमादित्य सिंह राजपुरोहित रोहित तिवारी संदीप दवे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जनप्रतिनधि मौजूद थे।
राज्यपाल से सम्मानित सरपंच सरपंच और ओबीसी टिकिट के दावेदार बाली कॉग्रेस नेता सरपंच जयवंत राज मेवाड़ा ने प्रदेश कॉग्रेस के सहप्रभारी को विगत वार जानकारी दी उन्होंने कहा हाथ के निशान वाला प्रत्यासी मेरा नेता है।
कॉग्रेस नेता दुर्गा सिंह राठोड़ ने कहा प्रदेश कॉग्रेस सहप्रभारी वीरेंद्र सिंह जी व्यक्तिगत तौर और सभी की बन्द कमरे में भावना सुनी हाथ का निशान सभी को ध्यान रखना है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से अपील की में हम और अहकार सब्द कोई भी प्रयोग ना लाये मात्र हाथ के समर्थक ह। में भी हाथ का निशान के साथ हु टिकिट करीब 30 प्रत्यासियो में एक को मिलेगा वो किसको मिलेगा पता नही पर हाथ कॉग्रेस के साथ है।

VIDEO
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA