
PALI SIROHI ONLINE
बाली।
बाली में लगा पोषण मेला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाई व्यंजनों की पोषण प्रदर्शनी
जनसमुदाय तक स्वस्थ पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने के क्रम में बाली में पोषण मेला लगाया गया, व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा पोषण रैली निकाली गई जिसे उपखंड अधिकारी श्री भागीरथ राम, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव,तहसीलदार श्री हरेंद्र सिंह, उप निदेशक महिला बाल विकास विभाग पाली श्री राजेश कुमार और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह संधू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बाल विकास परियोजना अधिकारी भागीरथ बी चौधरी ने बताया कि
पोषण माह अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया जिसमे पोषण एवं स्वास्थ्य संकेतको में सुधार, पोषण युक्त रेसिपी प्रतियोगिता, पोषण रैली, सामुदायिक गतिविधियों के तहत गोदभराई, अन्न प्राशन आदि गतिविधि कराई गई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्री भागीरथ राम ने संबोधित करते हुए महिलाओं, बच्चों और किशोरी बालिकाएं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार, संतुलित और पौष्टिक तत्व से भरपूर आहार, एनीमिया और कुपोषण से बचाव, पोषण वाटिका विकसित करने और गुणवत्ता युक्त शाला पूर्व शिक्षा के महत्व पर चर्चा की
इस अवसर पर लोकगीत और लोक नृत्य के माध्यम से समुदाय को पोषण माह जन जागरूकता का संदेश दिया गया
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण रैली में विभिन्न स्लोगन लिख अपने हाथों में तख्तियां, चार्ट, पोस्टर, बैनर लेकर पोषण और महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से आमलोगों के बीच प्रचार प्रसार किया
कार्यक्रम में कविता व्यास महिला पर्यवेक्षक, कंकु कुमारी महिला पर्यवेक्षक, शांति लाल प्रजापत, ब्रिजेश कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थिति रही।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA