
PALI SIROHI ONLINE
वनाधिकार की फाइलो पर कार्यवाही के लिए मुखरी माता मंदिर परिसर में बैठक का हुआ आयोजन।
आदिवासी पिंडवाड़ा व आबूरोड ब्लॉक के जंगल जमीन से जुड़े लोग हुए शामिल।
आबूरोड,सिरोही!
मंगलवार को तलहटी के समीप मुखरी माता मंदिर परिसर में वन अधिकार की फाइलों व पेसा एक्ट को लेकर भाखर भितरोट के आदिवासियों की बैठक का आयोजन हुआ।
जिसमें वनाधिकार की कई फाईले अभी लंबित है, जिन पर सुनवाई नहीं हो रही है तथा पुराने कब्जे जिन आदिवासियों के हैं, उनकी पूरी जमीन हक पत्रों में दर्ज नहीं की गई है, सामुदायिक दावे भी अटके हुए हैं।
बैठक में उदयपुर के अधिवक्ता मांगीलाल, हेमलता कोटडा, सकाराम मोरस, जैसाराम लौटना, भाखर भित रोट मंच की शरमी बाई, सवाराम, लखमाराम, कानाराम, नरसाराम, बरसाराम, सुखाराम, सूरमाराम, बाबूलाल, कमला,विणा, हितेश कुमार, रणछोड़ कुमार,व जंगल जमीन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
फोटो:-
मुकरी माता मंदिर परिसर में वना धिकार की समस्याओं के संबंध में आयोजित बैठक में मौजूद ग्रामीण।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA