
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर-चित्तौडगढ़ हाईवे पर देबारी के पास रविवार रात को बस के ट्रेलर से टकराने की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे में 2 की मौत हो गई है। मंदसौर से निजी बस उदयपुर होकर अहमदाबाद जा रही थी। बस ने देबारी के पास जैसे ही टर्न लिया तो आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इस दौरान हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में यह एक्सीडेंट की घटना कैद हो गई। बस जैसे ही टकराई तो उसके आगे के कांच पूरे बिखर गए।
हादसे के दौरान नींद में सोए यात्रियों में हाहाकार मच गया और घबराकर वे बस से बाहर निकले। हादसे में बस में सवार खलासी मंदसौर के श्यामगढ़ क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी प्रहलाद सिंह (34) तथा मंदसौर के ही देवास रेल दलोदा निवासी जगदीश दमामी (75) की मौत हो गई। हादसे में जगदीश का पुत्र संतोष व चालक को भी चोटें आई है।
सूचना पर उदयपुर की प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल और चोट लगने वाले यात्रियों को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय पहुंचाया। मृतकों के शवों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA