
PALI SIROHI ONLINE
— आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
तखतगढ 26 सितंबर;(खीमाराम मेवाडा) आम आदमी पार्टी सुमेरपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी सुमेरपुर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि मुस्लिम सिलावट विकास बोर्ड के गठन व सिलावट समाज को एमबीसी मे आरक्षण दिया जाए सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गणेश मीणा ने बताया कि सिलावट समाज काफी पिछड़ी समाज है। इसमें काफी लोग मजदूरी का काम करते हैं। समाज में ना कोई विधायक है। ना कोई सांसद है। और सिलावट समाज एक गरीब पिछड़ा वर्ग है। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग की है। कि सिलावट समाज को विकास बोर्ड गठन में शामिल किया जाए वही पाली जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अकरम सिलावट ने बताया कि सिलावट समाज पूरे राजस्थान में निवास करती हैं। जिसमें काफी संख्या में लोग मजदूरी का काम करते हैं। करते हैं। मुस्लिम सिलावट समाज के राज्य की राजधानी जयपुर में छात्रावास हेतु निशुल्क भूखंड उपलब्ध कराया जाए ताकि छात्राओं को परीक्षाओं की तैयारी की जा सके वही सुमेरपुर ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक ने कहा कि जिस तरह दूसरी समाज को भी विकास बोर्ड के गठन में जगह दी इस तरह सिलावट समाज को भी विकास बोर्ड में जगह दे और एमबीसी आरक्षण दे सरकार ताकि समाज का पिछड़ा समाज उन्नति कर सके कार्यकर्ता उपस्थित रहे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अकरम सिलावट सुमेरपुर विधानसभा अध्यक्ष गणेश मीणा सुमेरपुर ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल रजाक लाल मोहम्मद भंवरलाल कुमावत शौकत अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो 1 एसडीएम को ज्ञापन सौपते आम आदमी कार्यकर्ता
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA