
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-अवैध शराब से भरी एक कार को ज़ब्त कर 38 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामद ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस सिरोही एव घनश्यामवर्मा वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में हरीसिंह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा पुलिस चौकी भटाणा के सामने नाकाबंदी के दौरान आयी एक सीपट कार नम्बर GJ 21 AQ 9491 को रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने नाकाबंदी तोड़ कर वाहन को भगाकर ले गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत पीछा किया तो मुलजिम कार को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने कार में से अवैध शराब के 38 कार्टुन बरामद कर कार को जब्त कर प्रकरण शराब तस्करी की धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया
पुलिस टीम:-
- हरी सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार ।
- जगदीश कुमार हैड कानि, पुलिस थाना मंडार ।
- रोहिताश कुमार कानि चोकी भटाणा, पुलिस थाना मंडार ।
- मोती लाल कानि चोकी भटाणा, पुलिस थाना मंडार ।
- सागरमल कानि चालक, पुलिस थाना मंडार ।
- युवराज सिंह कानि पुलिस थाना मंडार ।
विशेष भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में रोहिताश कुमार कानि. चोकी भटाणा, पुलिस थाना मंडार मोती लाल कानि. चोकी भटाणा, पुलिस थाना मंडार की विशेष भूमिका रही।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA