
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित सारणेश्वरजी चौराहा पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे दौड़ते हुए सड़क पार कर रहे श्रद्धालुओं को बचाने के चक्कर में डंपर पलट गया। हादसे में ड्राइवर घायल हो गया,जबकि श्रद्धालु सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार डंपर पालनपुर गुजरात के पास से 7 टन इटीपी सिलेट भरकर श्री सीमेंट ब्यावर के लिए रवाना हुआ था। शनेश्वर जी चौराहे पर दौड़ते हुए सड़क पार कर रहे कुछ श्रद्धालु सड़क के बीचों-बीच आकर रुक गए, उन्हें बचाने के चक्कर में डंपर ड्राइवर ने जैसे ही वाहन को एक तरफ मोड़ा अचानक डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे सुरक्षा दीवार पर जाकर पलट गया। इस हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर एनएचएआई का गश्ती दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल वाहन ड्राइवर खुर्शीद खान को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया। मंगलवार सुबह एनएचएआई का गश्ती दल क्रेन सहित मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटकर समीप के ढाबे के पास खड़ा करवाया।
सड़क किनारे पड़े इटीपी सिलेट को सड़क से हटवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वाहन ड्राइवर खुर्शीद ने बताया कि इटीपी सिलेट एक तरह से जहरीला पदार्थ होता है इसका उपयोग सीमेंट बनाने के काम में लिया जाता है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA