
PALI SIROHI ONLINE
नाटक के माध्यम से नन्ही मुन्नी बेटियों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश,,,,
बेटी दिवस पर नन्हे मुन्ने बेटियों ने।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाटक,,
पाली,,
शहर सहित जिले भर में गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । शहर के विभिन्न मोहल्ले में गणपति विराजमान करके 10 दिवसीय महोत्सव में बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहे हैं । इसी कड़ी में शहर के सरदार पटेल नगर, में गणेश परिवार की ओर से रविवार शाम को भगवान गणेश की आरती करने के बाद संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बेटी दिवस के उपलक्ष में नन्ही मुन्नी बेटियों ने बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया | मीडिया प्रभारी यश बाबानी ने बताया की बालिकाओं ने बेटी-बचाओ–बेटी- पढ़ाओ का संदेश देते हुए मोहल्ले वासियों को बेटियों को बचाने का नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया |कृष्णा,सोनू,प्रियांशी, हेतल,पंक्ति,गोविंद आदि ने नाटक में अपनी भूमिका निभाई |वही कार्यक्रम में सफल बनाने में कुशाल बाबानी,मुकेश सोमानी, धनराज स्मारिया, हरीश सोमानी, प्रवीण , यश, दुर्गेश, मोहित, गौरव, नितेश, शिवा, हेमंत, दिलीप, सुनीता,,पिंकी, स्वीटी,अनीता, आदि का योगदान रहा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA