रंजिश के चलते युवक पर हमला, बीच बचाव को आई पत्नी से भी मारपीट

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर खेत में घुसकर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। बीच बचाव में आई घायल की पत्नी से भी आरोपियों ने मारपीट की। जिससे उसके हाथ में भी चोटे आई।

घटना पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के मेलाप गांव में सोमवार रात को हुई। घायल मेलाप गांव निवासी 33 साल धीरेन्द्र सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने सोमवार रात को वह अपने खेत में सो रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते तीन-चार जने उसके खेत में घुसे और ताबड़तोड़ उस पर लाठियों से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। बीच-बचाव में उसकी पत्नी सूरज कंवर आई तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया जिससे उसके भी हाथ और पीठ में चोटे आई। मारपीट में घायल दोनों पति-पत्नी का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। घायल धीरेन्द्रसिंह ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपियों ने गांव के एक युवक से मारपीट की थी। उस समय उसने बीच-बचाव कर उस युवक को छुड़वाया था। इससे आरोपी उससे नाराज थे और रंजिश के चलते सोमवार रात को उसके खेत में घुसकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA