
PALI SIROHI ONLINE
पाली-होटल मालिक को मुर्गा बनाने के मामले में लाइन हाजिर हुए ASI ओमप्रकाश चौधरी के पक्ष में मंगलवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने एएसआई के पक्ष में ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि एएसआई चौधरी ने चोरी-छीपे शराब आदि बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा था। इससे नाराज होकर उन्हें फंसाया जा रहा है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
पाली जिले के गुंदोज सरपंच दिनेश बंजारा के नेतृत्व में गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज, डिंगाई, कानेलाव, ठाकुरला, गुड़ा बिच्छू, गुड़ा सोनिगरा हाथलाई, तोगावास के ग्रामीण मंगलवार को पाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपकर कहा कि गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में हाइवे पर कुछ होटलों में चोरी-छीपे मादक पदार्थ बेचने, देह व्यापार करने आदि को गोरखधंधा चलता है। पूर्व में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसको उजागर किया था।
उन्होंने कहा कि एएसआई ओमप्रकाश चौधरी के आने के बाद होटल की आड़ में अनैतिक काम करने वाले कुछ होटल संचालकों के अवैध धंधे बंद हो गए। ऐसे में उन्होंने षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भी एएसआई के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करवाया गया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों की जांच में वे निर्दोष साबित हुए थे। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। अमरचंद तोलम्बिया, कानाराम, भंवरलाल, अर्जुनराम मानपुरा, भंवरलाल मेघवाल, सुखीदेवी, रूपाराम डिंगाई, हिम्मताराम सीरवी, जेठाराम बंजारा, गवरीदेवी, प्रवीण मेवाड़ा, लादूराम मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा, कानाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
यह है मामला बता दे कि गुंदोज चौकी प्रभारी ASI ओमप्रकाश चौधरी के खिलाफ गुड़ा एंदला थाने में डेंडा गांव निवासी होटल संचालक ईश्वरसिंह पुत्र तखतसिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया कि 4 सितम्बर की शाम करीब 8 बजे गुंदोज चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी मयजाप्ता गुंदोज के निकट उनकी राजपूताना होटल पहुंचे थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि खाना खा रहे लोगों को उठाया और होटल में छानबीन शुरू की। उन्हें होटल स्टॉफ और ग्राहकों के सामने मुर्गा बनाकर अपमानित किया। यह घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और मनगढ़त घटनाक्रम कर उनकी होटल में शराब बरामद होने का मामला दर्ज कर अपने पद का दुरुपयोग किया।
मामले में राजपूत समाज के लोगों ओर ग्रामीण भी जिला कलेक्टर, एसपी से मिले थे और होटल संचालक के पक्ष में ज्ञापन सौंपा था। इस पर एएसआई चौधरी को एसपी ने लाइन हाजिर किया और होटल संचालक की रिपोर्ट पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। ASP अकलेश कुमार शर्मा कर रहे है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA