
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देवझूलनी एकादशी को भगवान चारभुजा नाथ कि रेवाड़ी धुमधाम से दाबेला तालाब पहुंची
विधि विधान से स्नान व पूजा अर्चना के बाद मुख्य बस स्टेशन शीतला चौक होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंची
देसुरी । देवनगरी नारलाई में सोमवार को देवझूलनी एकादशी को भगवान चारभुजानाथ कि रेवाड़ी शाम 4.15 बजे चारभुजा मंदिर से धूमधाम से रवाना हुई रेवाड़ी तपेश्वर महादेव मंदिर आदिनाथ मंदिर मुख्य बस स्टेशन होते हुए दबेला तालाब पहुंची जहां पर भगवान चारभुजा नाथ कि स्नान करवरकर विधिवत पूजा अर्चना कर पुनः रेवाड़ी रवाना हुई जो मुख्य बस स्टेशन शनिचर चौक शीतला चौक होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंची।
एक एक रेवाड़ी शोभा यात्रा में जुड़ती गई
चारभुजा नाथ की रेवाड़ी के साथ अलग-अलग मोहल्ले में विराजमान ठाकुर जी चारभुजा नाथ की रेवाड़ी भी मुख्य रेवाड़ी के साथ शामिल होती हुई चल रही थी वही गायक कलाकार ओमपाल सिंह राणावत महेंद्र शर्मा सहित गांव की गणमान्य व्यक्ति चारभुजा नाथ के जयकारे लगाते हुए आगे आगे चल रहे थे।
बड़ी तादाद में महिला शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
रेवाड़ी के साथ गाते हुए नाचते हुए रंग-बिरंगे परिधान में सज धज कर महिला शक्ति ने शोभायात्रा को चार चांद लगा दिए वही भाविकको ने गुलाल उड़ाकर खुशी व्यक्त करते हुए नजर आए।
इन्होंने भी कराई उपस्थिति दर्ज
रेवाड़ी के गांव के घीसुलाल वैष्णव मंगलदास वैष्णव खीमराज सुथार नरेश सुथार मनोहरसिंह चौहान गोपाल दवे मनोहरसिंह गहलोत शांतिलाल मालवीय सम्पत खत्री वजाराम मेघवाल गुलाबसिंह राव गिरीश दवे जगदीशसिंह गहलोत गणपत जोशी भीकमदास वैष्णव
जगदीश उम्मेदमल सुथार जगदीश पोकरराम सुथार मेघाराम चौधरी भंवरलाल दर्जी कांतिलाल सैन महेश वैष्णव अशोक वैष्णव श्री पाल जैन रमेशदास वैष्णव प्रदीपकुमार संजय मालवीय रविन्द्रपुरी भरतकुमार दर्जी वेनाराम कुम्हार सुनील शर्मा हुक्मीचंद सुथार नरेंद्र सिंह भाटी सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं व युवा युवती एंव गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अलग-अलग गणपति का हुआ विसर्जन
इस दरमियान गांव में अलग-अलग मोहल्ले में विराजमान गणपति बाबा की मूर्ति का भी ढोल धमाके के साथ नाचते गाते हुए गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ रेवाड़ी दबेला तालाब पहुंचे विसर्जन किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA