बाली कॉग्रेस नेता की नाराजगी,के बाद हरकत मे आया विधुत विभाग, चामुंडेरी मालनु लून्दारा चिमनपुरा वेलार सहित नाणा में विधुत आपूर्ती आधे घण्टे में चालू होने का विद्युत अधिकारी ने दिलाया भरोषा

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखंड के नाणा चामुंडेरी मालनू लुन्दारा चिमनपुरा वेलार सहित विभिन्न गांव में विद्युत सप्लाई बाधित होने से चामुंडेरी सरपंच व बाली कांग्रेस नेता सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा द्वारा नाराजगी प्रकट करने पर नाणा 33 केवी के कनिष्ठ अभियंता शुभम शर्मा ने बताया कि सरपंच व कोंग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा ने विद्युत कटौती को लेकर नाराजगी प्रकट की है उनकी नाराजगी वाजिब है पर उनकी नाराजगी के चलते विद्युत निगम ने विद्युत सप्लाई चामुंडेरी मालनू लुंदारा चिमनपुरा वेलार सहित विभिन्न गांव में सप्लाई चालू हो को लेकर विभिन्न टीमों को सुचारु किया है हम उम्मीद करते हैं कि मात्र आधे घंटे में विद्युत सप्लाई सुचारु करने की उम्मीद करते हैं हो सकता है और कोई फॉल्ट आ जाता है तो समय लग सकता है चामुंडेरी सरपंच व बाली कांग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा से आग्रह करते हुए कहा कि विद्युत निगम सदैव आम जन के हित में कार्य करता है हमारा उद्देश्य यही रहता है कि विद्युत सुचारू सप्लाई हो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA