मंडार-युवक द्वारा मारपीट करने के मामले में युवक गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-युवक द्वारा मारपीट करने के बाद पीडित की मृत्यु होने के मामले में आरोपी गिरफ्तार ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस सिरोही एवं घनश्याम वर्मा, वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के सुपरविजन में गंभीर प्रवृति के दर्ज प्रकरण में त्वरित व निष्पक्ष अनुसंधान किया जाकर प्रकरण की घटना कारित करने वाले आरोपी जगु उर्फ जगदीश कुमार उर्फ जगसी राम भील निवासी मंडार को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बाद अनुसंधान दिनांक 25.09.2023 को अदालत में पेश किया जाकर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है।

घटना का विवरण:- दिनांक 14.9.2023 को परिवादी रंगाराम भील निवासी मंडार ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 12.9.2023 की शाम को उसके पुत्र ईश्वर लाल के साथ अप्रार्थी जगु उर्फ जगदीश कुमार ने मारपीट की थी। मारपीट के कारण ईश्वर लाल के अंदरूनी चोट आने से दिनांक 14.9. 2023 को ईश्वर लाल की मौत हो गयी वगैरा।

गिरफ्तार अभियुक्तः- जगु उर्फ जगदीश कुमार उर्फ जगसी राम पुत्र उका राम जाति भील उम्र 18 साल निवासी भील वास मंडार पुलिस थाना मंडार

पुलिस टीम-

  1. हरी सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार ।
  2. गणेश राम हैड कानि, पुलिस थाना मंडार ।
  3. हनुमान राम कानि. पुलिस थाना मंडार ।
  4. सोहन लाल कानि. पुलिस थाना मंडार

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA