
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
खिवान्दी में हुई विशाल भजन संध्या
सुमेरपुर : उपखण्ड के खिवान्दी गांव में स्थित रामदेवजी मंदिर परिसर भादवी नवमी को लेकर रविवार रात विशाल भजन संध्या में आयोजित हुई और सोमवार को रामदेवजी मंदिर से पूरे गांव में डीजे के साथ धूमधाम से वरघोड़ा निकाला गया श्री बाबा रामदेव नवयुवक सेवा समिति मेघवाल समाज खिवान्दी की और से आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार मनीष परिहार एन्ड पार्टी तखतगढ़ ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी भजन संध्या का शुभारंभ गोविंद माली ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ किया इसके बाद कलाकार मनीष परिहार ने एक से बढ़कर एक बाबा रामदेव जी के भजनों की प्रस्तुतियां दी भजन संध्या में पहुचे सदा आश्रम से साध्वी गंगा बाई संत केवलदास जी महाराज रंजू रामावत हनवंतसिंह देवड़ा पूर्व सरपंच रूपारामजी देवासी अमृतलाल जी और नेतरा सरपंच छगन जी सोलंकी समाज सेवी हिम्मतजी परमार का नवयुवक मंडल की और से बहुमान किया गया और कमेठी के कार्यकतागण अध्यक्ष शांतिलाल गेहलोत उपाध्यक्ष भरत परमार कोषाध्यक्ष महेन्द्र परिहार सचिव थानाराम परमार एवं समस्त कार्यकतागण मौजूद रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA