VIDEO-जवाई बांध केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से रात भर में 12,168 क्यूसेक पानी जवाई नदी में छोड़ा

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

जवाई बांध केचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से रात भर में 12,168 क्यूसेक पानी जवाई नदी में छोड़ा

तखतगढ 26 सितंबर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत एवं सुमेरपुर आहोर कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई केचमेंट एरिया में ज्यादा बारिश होने के कारण पानी की आवक में बढ़ोतरी को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार मध्य रात्रि से लेकर मंगलवार सुबह 7:45 बजे तक पानी की आवक के अनुसार जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट को स्थिर रखते हुए खोले गए 6 गेटों से रात भर में 6 बार गेटो को कम ज्यादा खोलते हुए 12,168 क्यूसेक पानी जवाई नदी में छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि सोमवार को जवाई बांध कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के कारण सोमवार मध्य रात्रि को पानी की 2000 क्यूसेक अधिक आवक होते ही 12.15 बजे गेट No.2– 0.10 फिट, गेट No.3– 0.20 फिट, गेट no. 4– 0.20 फिट, गेट no 08 — 0.50 फिट, गेट No 09 — 0.50 फिट, गेट no 10 — 0.50 फिट, खोलकर 2000 क्यूसेक पानी जवाई नदी में छोड़ा गया। मध्य रात्रि बाद – 12.30 बजे फिर 2600 क्यूसेक पानी की आवक के बढ़ने पर गेट No.2– 0.10 फिट, गेट No.3– 0.50 फिट,गेट no. 4– 0.50 फिट,गेट no 08 — 0.50 फिट,गेट No 09 — 0.50 फिट,गेट no 10 — 0.50 फिट, खोलक 2600 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। फिर 12.45 बजे पानी की आवक बदले पर सभी गेटों का गेज बढ़ाते हुए गेट No.2– 0.50 फिट, गेट No.3– 0.50 फिट,गेट no. 4– 0.50 फिट,गेट no 08 — 0.50 फिट,गेट No 09 — 0.50 फिट,गेट no 10 – 0.50 फिट, खोला गया 3000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया।
उसके बाद मंगलवार तड़के 4 बजे पानी की आवक कम होते ही पुनः गेट No.2– 0.40 फिट, गेट No.3– 0.40 फिट,गेट no. 4– 0.40 फिट,गेट no 08 — 0.40 फिट, गेट No 09 — 0.40 फिट,गेट no 10 — 0.40 फिट, गेटो का गेट कम करते हुए 2300 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा। अलसुबह फिर पानी की आवक घटने पर 6 बजे गेटो का गेज कम करते हुए गेट No.2– 0.20 फिट, गेट No.3– 0.20 फिट,गेट no. 4– 0.20 फिट,गेट no 08 — 0.20 फिट,गेट No 09 — 0.20 फिट,गेट no 10 — 0.20 फिट, खोलते 1200 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ गया। और सुबह होते-होते फिर पानी की कम आवक को देखते हुए 7.45 बजे सभी गेटों का गेज को घटाते हुए गेट No.2– 0.10 फिट, गेट No.3– 0.20 फिट,गेट no. 4– 0.20फिट,गेट no 08 — 0.20 फिट,गेट No 09 — 0.20फिट,
गेट no 10 — 0.20 फिट, खोलकर 1068 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया। यानी मध्य रात्रि 12:15 बजे से लेकर सुबह 7:45 बजे तक जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फिट को स्थिर रखते हुए 12,168 क्यूसेक पानी अधिक आवक होने से 12,168 क्यूसेक पानी रात भर में नदी में छोड़ा गया। नदी में पानी छोड़ने के बाद मंगलवार सुबह पचानवा नदी के पुलिया के ऊपर होकर बहती हुई नजर आई।

वीडियो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA