डोटा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर फरार, 43 क्विंटल 45 किलो मादक पदार्थ बरामद

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-जालोर डीएसटी ने डोडा पोस्त से भरे ट्रक का पीछा करते हुए सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र के नारादरा गांव पहुंची। यहां ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। डीएसटी प्रभारी ने घटना की जानकारी जालोर पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन को दी। जालोर पुलिस अधीक्षक ने सिरोही पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी को मामले की जानकारी दी। सिरोही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बरलूट पुलिस मौके पर पहुंची जांच में पुलिस को ट्रक में 43 क्विंटल 45 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त मिला है।

जानकारी के अनुसार जालोर डीएसटी प्रभारी गनी मोहम्मद ने बताया कि जालोर एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों की रोकथाम के लिए उन्हें विशेष तौर पर नियुक्त किया है। सोमवार देर शाम को वे गश्त करते हुए आहोर से आकोली की तरफ आ रहे थे। आकोली के पास उन्हें एक शिफ्ट कार दिखाई दी। इस पर उन्होंने कार का पीछा करना शुरू किया तो कार ड्राइवर आकोली से सियाणा चौकी के सामने से होता हुआ नारादरा की तरफ जाने लगा। इसी दौरान एक ट्रक को जब उन्होंने ओवरटेक करना चाहा तो ट्रक ड्राइवर ने उन्हें आगे जाने के लिए पास नहीं दिया, बल्कि ट्रक को सड़क के बीच चलाने लगा।

इस पर शक सीधा ट्रक पर गया, जिसकी कार ड्राइवर एस्कॉर्टिंग कर रहा है। इस पर उन्होंने कार को छोड़ ट्रक का पीछा करना शुरू किया। ट्रक ड्राइवर नारादरा के मुख्य बाजार के तिराहे पर पहुंचते ही चलते हुए ट्रक से कूदकर कार के अंदर बैठकर फरार हो गया। ट्रक थोड़ा आगे जाकर दुकान के बाहर बने चबूतरे से टकराकर रुक गया। इस घटना की विस्तृत जानकारी जालोर डीएसटी प्रभारी गनी मोहम्मद ने जालोर एसपी मोनिका सेन को दी। जालोर एसपी ने सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को घटना के बारे में बताया। सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर बरलूट थाना अधिकारी धोला राम दल सहित नारादरा घटनास्थल पहुंचे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA