
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में इस बार समय पर आया मानसून 8 दिन की देरी से लौट रहा है। राज्य के पश्चिमी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर से इसकी विदाई शुरू हो गई है। हालांकि इस बार अलनीनो की पॉजिटिव कंडीशन को देखते हुए भविष्यवाणी जताई गई थी कि मानसून की बारिश इस बार सामान्य से कम होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजस्थान में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। फिर सितंबर के आखिरी तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह जा सकता है।
पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो हनुमानगढ़, गंगानगर के कई इलाकों में तूफानी बारिश हुई। यहां सोमवार दोपहर बाद तेज हवा चलने के बाद गरज-चमक के साथ बारिश हुई। गंगानगर के रावला एरिया में 9MM बरसात रिकॉर्ड की गई। हनुमानगढ़ के डूंगराना में भी 8MM पानी बरसा। गंगानगर के कुछ एरिया में छोटे साइज के ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण राजस्थान के उत्तरी हिस्से में दो दिन से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
इन हिस्सों से विदा हुआ मानसून
राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा बीकानेर के कुछ • हिस्सों से कल मानसून की विदाई हो चुकी है। वर्तमान में मानसून की विड्रॉल लाइन नोखा, जोधपुर, बाड़मेर से होकर गुजर रही है। बीकानेर, गंगानगर पाकिस्तान की सीमा पर अब एंटी साइक्लोन बन गया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र (घड़ी की दिशा में घूमने की स्थिति) बनने के साथ अब राज्य में मानसून तेजी से वापस होने लगेगा।
अगले तीन दिन कोई अलर्ट नहीं
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि संभावना है कि लोकल लेवल पर मॉइश्चर (नमी) होने के कारण लोकल लेवल पर बादल बनने से हल्की बारिश हो सकती है। ये बारिश कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगी। सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में एक जून से 25 सितंबर तक औसत बारिश 431.9MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 494.7MM बरसात हो चुकी है। मानसून के पूरे सीजन में (एक जून से 30 सितंबर तक ) राजस्थान में औसत बारिश 436MM होती हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA