3D लाइट्स और आतिशबाजी से जगमगाया श्री सांवलियाजी का मंदिर: जलझूलनी एकादशी पर तीन दिवसीय मेला, कवि सम्मेलन ने बांधा समां

PALI SIROHI ONLINE

चित्तौड़गढ़-श्री सांवलिया जी मंदिर में जलझूलनी एकादशी के तीन दिवसीय मेले में कई प्रोग्राम किए जा रहे है। रविवार देर शाम 3D लाइट्स और आतिशबाजी से मंदिर जगमगा उठा। वहीं कवि सम्मेलन में कवियों की काव्य रचनाओं ने देर रात तक लोगों को बांधे रखा। इसके अलावा भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ

VIDEO चारभुजानाथ में जलझूलनी एकादशी मेला आजः सोने की पालकी में निकलेंगे ठाकुरजी; दूध तलाई पर भक्त भगवान का होगा मिलन

अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news

रंग बिरंगी रोशनी में जगमगा उठा मंदिर इस बार भक्तों में ज्यादा उत्साह देखते ही बना दूर-दूर से भक्त सांवरा के दर्शन करने आए। आज मुख्य जलझूलनी एकादशी का दिन है। ठाकुर जी की आज शोभायात्रा निकलेगी। रात को चमचमाते 3D लाइटिंग से मंदिर की भव्यता देखते ही बनी। पूरा मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। रोशनी और आतिशबाजी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोबाइल में वीडियो बनाने की होड़ लग गई।

पूरी रात चला कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक प्रोग्राम रविवार रात रेफरल चिकित्सालय के पास मण्डफिया बाईपास स्टेज पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार, विनीत चौहान, शंभू शिखर, संजय झाला, पूनम वर्मा, भुवन मोहिनी सहित अलग अलग कवि गणों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की। कवियों ने देर रात तक अपनी प्रस्तुति से समां बांधे रखा।

कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ डॉक्टर हरिओम पंवार ने वीर रस देशभक्ति की कविताएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में कानू पंडित ने शुरुआत की, उन्होंने इसीलिए गांव में हिंदुस्तान जरूरी है’ कविता सुनाई एमपी के शाहजहांपुर से आए दिनेश देशी घी ने हास्य रस की रचनाएं सुनाई।

इसी तरह, कवि सम्मेलन में कवि राम भदावर ने राजस्थान की महिमा पर कविता पाठ किया। दिल्ली से आए हास्य के कवि शंभू शिखर ने कई पेरोडिया सुना कर दर्शकों को लोट पोट कर • दिया। डॉ भुवन मोहिनी ने ‘हो गई हो गई रे बावरिया दुनिया हो गई रे’ आदि रचनाएं प्रस्तुत की। पंडित सुनिल व्यास हास्य कवि ने भोपाजी कविता सुनाई।

मेला ग्राउण्ड मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। द्वारका मंत्री और उनके दल द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक प्रोग्राम में तारक मेहता फेम अब्दुल यानी शरद शांकला, जूनियर शशि कपूर और जूनियर बच्चा यादव ने अपनी प्रस्तुति दी। मेले में बरखा सिंह और उनके ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका पेश की गई। इसी के साथ दूसरे ग्राउंड पर राजस्थानी लोक कलाकार और उनकी टीम द्वारा लंगा नृत्य किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA