बिरामी-धींगारी माताजी मंदिर पर दो दिवसीय मेला कल से,मेलें को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

श्री धींगारी माताजी मंदिर पर दो दिवसीय मेला कल से,मेलें को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी
दुल्हन की तरह से सजाया धीगारी मां का मंदिर,जगह जगह पर लगाएं स्वागत बैनर व तोरणद्वार
साण्डेराव निकटवर्ती बिरामी गांव मे स्थित श्री धींगारी माताजी मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मानने को लेकर गांव के युवा नेता महिपाल सिंह करणोत के सानिध्य में सभी तरह की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गांव के युवाओं की टीम द्वारा जगह जगह पर स्वागत द्वार,बैनर, पोस्टर,चमकीली मालाओं व रंग बिरंगी फरियों से पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समाजसेवी महिपाल सिंह करणोत ने बताया कि बिरामी गांव की ओरण में अति प्राचीन पौराणिक तीर्थधाम श्री धींगारी माताजी मंदिर का जिर्णोद्धार के बाद प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय मेले के तहत 27 सितंबर बुधवार रात्रि में एक शाम धिगारी मां के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मधुबाला राव एण्ड पार्टी की और से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 28 सितंबर गुरुवार की सुबह धीगारी मां की विशेष पूजा अर्चना के बाद पुर्व सरपंच डूंगाराम कासा परिवार की और से महाप्रसादी का आयोजन होगा यह जानकारी श्री धींगारी माताजी विकास सेवा संस्था के अध्यक्ष महिपाल सिंह दिलीपसिंह करणोत, सचिव लादुराम मोतीलाल मुलेवा, कोषाध्यक्ष हिम्मताराम सेसाराम सीरवी,मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सीरवी ने संयुक्त रूप से उपस्थित पत्रकारो को दीं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA