
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बेड़ा ग्राम मे हिरागर समाज के द्वारा सामूहिक सुमुन्द्र मंथन तालाब पुजन का आयोजन किया गया जिसमे समाज के ‘युवाओ ने बढ़ चढ़ कर एवं अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस प्रोग्राम को सफल बनाया समाज के जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत बेडा के वार्ड पंच राजेन्द्र कुमार ने समाज के युवाओ का मनोबल पूरी तरह से बढ़ाया एवं एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच भागीरथ मीणा और जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा द्वारा तालाब पर सफाई करवाई गई।
बेडा सरपंच बोली
बेडा सरपंच भागीरथ मीणा एक उच्च शिक्षित महिला है उनको हमने कॉल किया तो उन्होंने बताया की में स्कास्थ कारणों से बहार थी पर हिरागर समाज के सार्वजनिक कार्यक्रम सफल ऐतिहासिक हो को लेकर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने वाली सफाई सहित विभिन्न परेसनियो को दूर किया और में सरपंच भागीरथ मीणा आज खुले सब्दो में कहती हु बेडा के 36 कॉम के आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो में महिला हु पर गाव के विशवास को कमजोर नही होने दूँगी ।
हिरागर समाज के तालाब पूजन पर बाली उप सरपंच महावीर सिंह चौहान बेडा पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह बेडा जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा बीजेपी नेता गोरधन कुमावत हीरालाल घांची सहित सभी वार्ड पंचो ने समाज सेवको व्यापारियो ने बधाई दी
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA