समुंद्र मंथन अमृत महोत्सव को लेकर निकाली कलशयात्रा

PALI SIROHI ONLINE

समुंद्र मंथन अमृत महोत्सव को लेकर निकाली कलशयात्रा।

प्रवीण कुमार बांता

बांता। कस्बे में मंगलवार सुबह को पहाड़ी पर स्थित मां चामुंडा देवी की पूजा अर्चना के पश्चात् मुख्य रावला से ठाकुर घनश्याम सिंह जी के सानिध्य में कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा रावला से अमृत सरोवर के निकट मालीयों की वाड़ी से रवाना हुई जो रूप रजत विधालय, पंचायत भवन, मुख्य बस स्टैंड,आईमाता वडेर, मुख्य बाजार से होकर वापिस अमृत सरोवर पर पहुंची। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा की मधुर आवाज़ में महिलाएं नाचती हुई नजर आई वहीं कलशयात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कलश सिर पर धारण किए।

सम्पूर्ण कलशयात्रा में पुलिस चौकी प्रभारी पुखराज गेहलोत मय जाब्ता तैनात रहे।
इस मौके पर ठाकुर साहब श्री घनश्याम सिंह जी चम्पावत, सरपंच कालुराम सिरवी,पुरबजी धाम के उपासक सुरेश जी माली,पुर्व सरपंच संमुद्रसिंह बांता,जोरसिंह राजपुरोहित, सहित सभी समाज के ग्रामीण मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA