
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
देवजुलनी ग्यारस पर ठाकुर जी निकले स्नान करने रेवाड़ी में जगी धर्म की आस्था
तखतगढ 25 सितंबर;(खीमारा मेवाडा) सोमवार को देवजुलनी ग्यारस पर तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक स्थित चारभुजा ठाकुर जी मंदिर से ठाकुर जी एवं रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंद जी गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकले स्नान करने धर्म ज्ञान रेवाड़ी में सनातन धर्म प्रेमियों की जगी धर्म की आस्था उमड़ा जनसैलाब सोमवार को देवजुलनी ग्यारस के अवसर पर शाम 5 बजे श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत मोहनलाल सोनी, मनरूप सुथार, गणपत सोमपुरा, व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी सहित समस्त व्यापारियों एवं नगर वासीयो द्वारा श्री ठाकुर जी एवं गजानन जी को पालकी में विराजमान कर चारभुजा मंदिर से बैंड बाजा एवं ढोल थाली की गूंज मां के साथ रेवाड़ी का शुभारंभ हुआ। जो मुख्य बाजार से होते हुए महाराणा प्रताप चौक से पुणे डाक गली होते हुए रेवाड़ी श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां गांवई पेचका स्थित श्री ठाकुर जी एवं गजानंद जी को स्नान करवरकर पूजा अर्चना के बाद रेवाड़ी पुनः श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर पहुंचे विसर्जन हुई जहां ठाकुर जी और गजानंदजी को मंदिर में विराजमान करवाए गए। देव जिलिया ने में उठिया, यह मारवाड़ी कहावत प्राचीन काल से चली आ रही है। की देव झुलनी ग्यारस पर भगवान को स्नान करवा कर मंदिर में स्थापित करने के बाद मानसून की विदाई तय मानी जा रही है।
वीडियो
अन्य खबर
नाबालिग की हत्या, शव बोरे में भर कुएं में फेंका:4 दिन से लापता नाबालिग की सड़ी-गली लाश मिली,
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA