
PALI SIROHI ONLINE
अजय कुमार
सोजत रोड-वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ गणेश जी को वीसोच के विद्यार्थियों द्वारा दस दिवस के लिए विद्यार्थियों द्वारा ही महाविद्यालय मे विराजित किया गया। दग्गडू सेठ गणेश को वीसोच महाविद्यालय के सभागार कक्ष के समस्त बड़े ही धूमधाम ढोल नगाड़े शंख ध्वनि गणेश जयकारो गणपति बप्पा मोरिया….एवं वैदिक मंत्रोंच्चार द्वारा विराजित कर पूजा पाठ व आरती की गई।प्रतिदिन वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ का श्रृंगार एवं आंगी काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा फूल पुष्पो से आच्छादित कर किया जाता है।
काॅलेज के छात्र-छात्राओ द्वारा वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ का फूल पुष्पो पत्तो से श्रॄंगारित,तो कभी पंचमेवा की आंगी कर विद्यार्थी दग्गडू सेठ गणेश को सजाकर दूल्हा बनाया जाता है। तो कभी पान के पत्तो से सजाते है तो कभी केले के पत्ते की आंगी की जाती है। कभी डिजिटल गणेश जेन्टलमेन साफा कंलेगी चश्मा लगाया डिजिटल गणेश का श्रृंगार कर श्रृंगारित किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बुद्धि ज्ञान के दाता संकट हरण मंगल करन रिद्धि सिद्धि के दाता का इक्कावन सौ पुस्तको से श्रॄंगार किया गया,एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा बडे ही उत्साहपूर्वक विघ्नहर्ता वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ गणेश को प्रत्येक दिन परिवर्तित प्रसाद का भोग आरती,शान्ति पाठ,पुष्पाजंलि कर दग्गडू सेठ गणेश की आराधना कर रहे है।अपने लिए वीसोच काॅलेज के विद्यार्थी ज्ञान,बुद्धि,मंगल कामना कर रहे है। छात्र-छात्राओ प्रतिदिन गणेश मंत्र का जाप,संकट स्त्रोत पाठ कर रहे है और गणेश सहस्त्रनामावली का पाठ भी करके गणेश जी को प्रतिदिन सुनाया जाता है। दस दिवसीय गणेश महोत्सव मे पंचम दिवस राधाष्ठमी शनिवार को काॅलेज के स्टूडेंट्स द्वारा सुन्दरकाण्ड मण्डली को बुलवाकर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन करवाया एवं विद्यार्थियों द्वारा बालाजी दग्गडू सेठ गणेश को मोदक लड्डू, रस मलाई,चना गुड़,अनार,काले चना,मीठा,मेदाअंजीरपेठा,परनामी मिठाई,डेरी मिल्क,कच्ची केरी टाॅफी,गुड़ इत्यादि परिवर्तित प्रसाद भोग काॅलेज के स्टूडेंट्स दग्गडू सेठ गणेश बालाजी को लगा रहे। राधाष्ठमी को सभी विद्यार्थी बुद्धि व सरस्वती के दाता दवात,पेन,कलम की पूजा काॅलेज प्रागंण मे नये पेन की की गईं जो आप परीक्षा मे सफलता दिलवायेगी उस पेन का उपयोग करने से हर कार्य मे सफलता मे वरदान सहायक होगी इसी कामना से आज पेन कलम पूजन कार्यक्रम भी पंडितजी द्वारा करवाया गया।
सभी विद्यार्थियों ने शनिवारीय राधाष्ठमी को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन करवाकर वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ गणेश को प्रसन्न किया। शनिवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने मोर पंखो से वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ गणेश का श्रृंगार किया और मोरध्वजमय से गजानन को सजाया गया। वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ गणेश के सुन्दरकाण्ड पाठ मे पधारे अतिथियो मे ओम प्रकाश जोशी सचिव,वरिष्ठ नागरिक समिति,अशोक जांगला,अध्य्क्ष वरिष्ठ नागरिक समिति,सोजत रोड सुंदरकांड मण्डल से पधारे आगन्तुक महोदय मे कर्णसिंह,मगराज जाट,अशोक टेलर
भुवनेश सोनी,नरेन्द्र गिरी,भरत जोशी आदि सुन्दरकाण्ड मण्डल से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ भजनो से समा बांध दी।
दग्गडू सेठ गणेश महोत्सव मे शनिवार को प्रसाद
महाविद्यालय प्रशासन व विद्यार्थियों की वीसोच काॅलेज के राजा दग्गडू सेठ महोत्सव समिति द्वारा की गई थी। जिसमे राजेन्द्र कुमावत,उगमराज प्रजापत छात्र-छात्राओ प्रतिनिधि मे चैनसिंह,देवेंद्र जाट,गोरव सोनी छात्रा प्रतिनिधि मे चंद्रिका, गोपाल शास्त्री, हेरम्ब भारद्वाज,वर्षा तिवारी अजय कुमार जोशी,मोहम्मद आसिफ, अशोक गहलोत,शाहरुख खान भावना बोराणा,लक्ष्मी जाट,भावना गौराणा वीरू-वीरा इत्यादि।
सभी
सुन्दरकाण्ड मण्डल के सदस्य प्रतिनिधि का महाविद्यालय के डायरेक्टर हेरम्ब भारद्वाज व काॅलेज प्राचार्य वर्षा तिवारी ने आयोजक विद्यार्थियों एवं सुन्दरकाण्ड मण्डल मे सभी महानुभाव आगन्तुको का दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत कर आभार जताया। और कहा की आज महाविद्यालय एवं हम सभी स्टाफ व स्टूडेंट्स के लिएबडे ही सौभाग्य व गर्व का विषय बताया। सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA