
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना गांव में खेत के पास खड़ी एक बाइक कोई बदमाश चुरा ले गया। चोरी गई बाइक की तलाश के बावजूद कोई पता नहीं चलने पर पीड़ित ने रोहिड़ा थाने मे मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार थाने में भीमाना निवासी रामाराम पुत्र जोधा राम जड़वा चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 4:00 बजे वह उसकी बाइक जो कि उसके पुत्र लक्ष्मण लाल के नाम से है, को लेकर वह करमरिया वाला खेत पर गया था। खेत के बाहर बाइक खड़ी कर उसने हैंडल लॉक किया, थोड़ी देर बाद खेत का काम निपटाने के बाद जब वह वापस घर आने के लिए खेत के बाहर आया तो देखा उसकी बाइक वहां नहीं थी। बाइक न मिलने पर उसके अपने बेटे के साथ खेत के आसपास अन्य लोगों से भी पूछताछ की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसे यकीन हो गया कि कोई चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया है।
पीड़ित की शिकायत पर रोहिड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल मांगीलाल को सौंपी है। गौरतलब है कि रोहिड़ा थाना क्षेत्र के सानवाड़ा आर गांव में भैंसों के लिए चारा लेने गए पशुपालक की बाइक उसके खेत के बाहर से उसके देखते ही देखते चोर लेकर फरार हो गए थे, जिसका आज दिन तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA