तेज धमाके के साथ बालकानी पर गिरा लाइट का पोल:

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली में रविवार को क्षतिग्रस्त लाइट पोल टूटकर पास के मकान की बॉलकानी से टकरा गया। हादसे में लाइट के तार आपस में टकरा गए। जिससे तेज धमका हुआ। मोहल्लेवासियों ने तुरंत लाइट बंद करवाई। वरना बड़ा हादसा हो जाता

घटना पाली शहर के वार्ड संख्या 29 के नए चुड़ीघर मोहल्ले में रविवार को हुई। सुबह के करीब 10 बज रहे थे। कुछ बच्चे गली में साईकिल चला रहे थे। अचानक क्षतिग्रस्त लाइट का पोल गिरने लगा और पास के मकान की बॉलकानी से टकराकर रुक गया। हादवे में पोल पर लगे लाइट के तार आपस में टकरा गए जिससे तेज धमका हुआ। घबरा कर बच्चे घर में जा घुसे। मोहल्लेवासियों ने बाहर आकर देखा तो लाइट के तार आपस में टकरा गए। जिससे तेज धमका हुआ। डर के मारे लोग बच्चे घरों में घुस गए और मोहल्लेवासियों ने तुरंत डिस्कॉम को कॉल कर लाइट बंद करवाई। घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने गुस्सा जताया। बोले कि बॉलकानी से टकराकर पोल रूक गया गली में गिर जाता तो बड़ा हादस हो सकता था।
कई बार डिस्कॉम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन नहीं सुनी

मामले में वार्ड संख्या 29 के पार्षद प्रतिनिधि इंसाफ अली ने कहा कि उनके वार्ड क्षेत्र में 3-4 पोल क्षतिग्रस्त है। जिनको बदलने के लिए पिछले दो साल में वह डिस्कॉम के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुका है लेकिन उन्होंने एक बार भी उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया। इसके चलते आज यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

धमाके आवाज सून घर से बाहर आया मोहल्ले के रिजवान अली ने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर घर से बाहर आया। देखा कि लाइट के पोल पर लगे तार घर के बाहर सड़क पर गिरे हुए हैं और पोल टूटकर पास के एक मकान से टकरा हुआ है। गनीमत रही कि पोल गली में नहीं गिरा वरना वहां खेल रहे बच्चे और गली से गुजर रहे लोग हादसे का शिकार हो जाते।

पापा 10 मिनट रूक गए वरना हो जाते हादसे का शिकार मोहल्ले के हिमांशु जैन ने बताया कि घटना के समय वह अपने कमरे में था और मां रसोई में खाना बना रही थी। पापा किसी काम से घर से जा रहे थे। लेकिन मम्मी ने रोक लिया। इतने में तेज धमाके की आवाज सुनाई थी। हम सभी भागकर बाहर आए। देखा तो लाइट का पोल पड़ोसी के मकान की बॉलकानी से टकराया हुआ था और उसके तार हमारी बॉलकानी से टकरा हुए थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA