
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली। बाली उपखण्ड के ग्राम पंचायत कोठार में राज्य सरकार की योजना आयुष्मान भव के अंतर्गत कोठार ग्राम में आयुष हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर कोठार, (राजकीय आयुर्वेद औषधालय कोठार ) में दिनांक 27 सितंबर 2023 को एक दिवसीय – आरोग्य मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
कोठार सरपंच भीखी देवी प्रजापत और पूर्व सरपंच थानाराम प्रजापत ने सभी ग्रामीणों को एक दिवसीय आरोग्य मेले में आकर लाभान्वित होने की अपील की।
सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने बताया की कोठार में आयोजित एक दिवसीय आरोग्य शिविर में आयुर्वेद डॉ वेदप्रकाश कौशिक , योग प्रशिक्षक रमेश कुमार, योग प्रशिक्षका ममता मोबारसा, परिचारक गणेश राम मीणा , ANM हिना कुमारी, आशा रंजन कंवर, गीता कंवर सहित विभिन्न कार्मिक अपनी सेवाएं देंगे ।
आरोग्य मेला में निम्न लिखित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी ।
1 मरीजों की निशुल्क जांच
2 मरीजों की निशुल्क लेबोरेटरी जांच
मलेरिया, प्रेंग्नेंसी, हीमोग्लोबिन, शुगर, आदि उपलब्ध सभी जांचे निशुल्क होंगी ।
3 प्रकृति परीक्षण
4 रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया जाएगा ।
5 जोड़ो के दर्द, घुटनो का दर्द , आदि की चिकित्सा नाड़ी स्वेदन भाप द्वारा की जाएगी ।
6 आशाओं द्वारा CBAC फॉर्म एवं फैमली इम्प्लीमेंट फॉर्म भरे जायँगे ।
7 ANM द्वारा गर्भवती महिलाओ को आहार विहार की जानकारी दी जाएगी ।
8 दैनिक दिनचर्या , रात्रिचर्या , ऋतुचर्या, आहार विहार, औषधीय पौधों की जानकारी के बैनर लगाकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।
9 योग प्रशिक्षकों द्वारा योग आसनों की जानकारी दी जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA