घाणेराव कराडी तालाब पर प्रजापत, देवासी, हीरागर समाज द्वारा समुन्द्र मंथन कार्यक्रम आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

घाणेराव कराडी तालाब पर प्रजापत, देवासी, हीरागर समाज द्वारा समुन्द्र मंथन कार्यक्रम आयोजित

तीनों समाज द्वारा समुद्र मंथन जैसा ऐतिहासिक कार्य के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं– मेवाड़ा

देसुरी। ग्राम पंचायत घाणेराव में सरपंच चन्द्रशेखर मेवाड़ा के सानिध्य मे रविवार को सुबह 10 बजे कराडी तालाब पर समुन्द्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरपंच मेवाड़ा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि घाणेराव गांव में कहीं साल बाद समुद्र मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रजापत समाज देवासी समाज हीरागर समाज की महिलाओं ने परम्पराओं का निर्वहन करते हुए पारंपरिक वेशभूषा और गहनों से सज-धज कर घर से सिर पर कलश लेकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने परिवार के साथ कराडी तालाब पर पहुंची। ऐसे आयोजन करने वालों का ग्राम पंचायत तहे दिल से आभार व्यक्त करती हैं।

तालाब में महिलाओं ने भाई और परिवारों सहित वहां पर पहुंचे थे। जहां बारी-बारी से बहन-भाइयों ने (समुद्र मंथन) तालाब पूजन की रस्म निभाई। इस परंपरा के अनुसार भाई-बहन तालाब के पास जाकर एक घड़े से पानी को हिलाते हैं और बहन-भाई को तालाब का पानी पिलाती है। जबकि, भाई बहन को चुनरी ओढ़ता है। इस प्रथा को समंदर हिलोरना भी कहा जाता है।

भाइयों ने बहनों को चुनरी ओढ़ाई तो दोनों ने एक-दूसरे को तालाब का पानी पिलाया

रविवार को घाणेराव में प्रजापत समाज देवासी समाज हीरागर समाज के सभी भाई-बहन इकट्ठे हुए और भाइयों ने बहन को लाल ओढ़नी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। वहीं, भाई ने बहन को और बहन ने भाई को तालाब का पानी भी पिलाया। वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें सबसे पहले बहनों ने तालाब की चार परिक्रमा लगाई।

भाइयों ने तालाब के अंदर बहन के साथ खड़े होकर अपने हाथों से पानी पिलाकर उनका उपवास खुलवाया। ऐसी मान्यता है कि भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए तालाब के पानी में मटका डालकर भाई और बहन उसे हिलाते हैं। इसे ही समंदर हिलोरा कहा जाता है। मटके में पानी भरने के बाद उसे सिर पर उठाया जाता है। इसके बाद परंपरा के तहत मटके का पानी भाई अपने हाथ से बहन को पिलाता है और बहन अपने पीहर और ससुराल में सुख समृद्धि और अपने भाई के लंबी उम्र की कामना भी करती है। इस अवसर पर तीनों समाज के सैकड़ों गणमान्य समाजसेवी भामाशाह सहित ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

सुरक्षा को लेकर पुलिस व रेक्यु टीम रही मौजूद

समुद्र मंथन को लेकर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए रखी देसूरी पुलिस थाना प्रभारी रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी जीवन सिंह दलबल के साथ कराडी तालाब पर कार्यक्रम समापन तक मौजूद रहे।

सरपंच मेवाड़ा का भव्य स्वागत

प्रजापत समाज द्वारा पूर्व संध्या विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा का साफा एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया वहीं रविवार को देवासी समाज एवं हीरागर समाज द्वारा समुद्र मंथन समारोह में साफा एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया मेवाड़ा ने कहा कि तीनों ही समाज द्वारा मुझे मान सम्मान दिया गया उसका में तहे दिल से तीनों समाज का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA