
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
स्थानीय संघ सादड़ी का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
देसुरी। 23 सितंबर 2023 को स्थानीय संघ सादड़ी का वार्षिक अधिवेशन क्षेत्रपाल महाविद्यालय देसूरी के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीबीईओ श्री मोहनलाल बलाई ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ के बजट का अनुमोदन भवन मरम्मत के लिए फंड का आवंटन स्थानीय संघ रैली के लिए दादाई उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में माह अक्टूबर या नवंबर में आयोजित करने हेतु प्रस्ताव पारित आगामी वार्षिक अधिवेशन मंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर छगनलाल भाटी ने बताया कि इस अधिवेशन में देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र के 185 संभागgiयों ने भाग लिया और इस अधिवेशन को उच्चतम शिखर तक पहुंचा या ए एस ओ सी जोधपुर बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अधिवेशन में भामाशाहों को श्री नैनाराम चौधरी देसूरी के द्वारा मगी बाई स्काउट कुटीर उम्में द मल गहलोत द्वारा शांति कुटीर एवं पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी द्वारा गोस्वामी जल ग्रह का लोकार्पण जिला मुख्यालय पाली के प्रशिक्षण केंद्र बजरंगवाडी में करने पर जिस प्रकार से स्थानीय संघ गौरव ना मक सम्मान से विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है वह अपने आप में एक उदाहरण है सभी स्थानीय संघ को इससे सीख लेकर अपने-अपने स्थानीय संघ को भामाशाहों के सहयोग से मजबूत करना चाहिए और स्काउट गतिविधियों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ स्काउट गोविंद मीणाने कहा कि यह स्थानीय संघ सादड़ी का एक भव्य अधिवेशन आयोजित हुआ है जिसमें की कोटा मनी उद्योग पर्व राशि जिन जिन विद्यालयों नेशत प्रतिशत जमा करवाई है और निरीक्षण के दौरान अपने-अपने दस्तावेजों का निरीक्षण करवाया है ऐसा उदाहरण पाली जिले में पहला है कि उन संस्था प्रधानों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गयाजिला मुख्यालय पाली की तरफ से सादड़ी कि समग्र टीम को एवं सचिन महोदय का हार्दिक अभिनंदन कोटा मानी और उद्योग पर छात्र प्रतिशत जमा करने पर सा प्रधानों को सम्मानित करना अपने आप में अनुपम और अनूठी पहल है अगर इस प्रकार के प्रयास किए जाएं तो कोटा मनी उद्योग पर्व की समस्याएं समाप्त हो जाएगी इस अवसर पर भामाशाह के रूप में उप प्रधानहंसा राम मारू उप प्रधान द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए भामाशाह श्री भूराराम चौधरी जिनके द्वारा स्कार्फ आवंटित करवाए गए भामाशाह एवं प्रधान स्थानीय संघ श्री हीरालाल मेहरावत राजधानी पैट्रोल पंप नाडोल के द्वारा सहयोग करने पर एवं जंबूरी में भाग लेने वाले सभी दलों का बहुमा न साल साफा माल्यार्पण प्रमाण पत्र तस्वीरों में जिला मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षरों से हस्ताक्षरित किए गए भूतपूर्व एडीसी उमेद राम पालीवाल को स्थानीय संघ रtन के सम्मान से नवाजा गया विगत 15 वर्षों में स्थानीय संघ में इनका प्रशासन एवं सहयोग अद्वितीय रहा एडीसी गाइड के पद पर श अंजलि वासनेय को एडीसी गाइड का पदभार इस आयोजन में क्षेत्रपा ल महाविद्यालय के संचालक देवेंद्र कुमार शर्मा प्राचार्य जेपी सर और उनके सभी स्टाफ के मेंबर्स ने भरपूर सहयोग देकर इसे सफल बनाने के कार्य में सहयोग प्रदान किया सचिन पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी ने बताया कि इस अधिवेशन में चे ना राम सोलंकी कोषाध्यक्ष द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया श्री डी आर द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ऑडिटर भूराराम चौधरी द्वारा ऑडिट का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया एवं पंजीयन शाखा में नारायण लाल महेंद्र सिंह लक्ष्मण लाल कर्माराम जीवाराम रमेश कुमार सोलंकी भवरलाल पवार एवं अन्य सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया अतिथि सचिव दौलत सिंह राठौड़ सहसचिव मोहन सिंह राठौड़ स्थानीय संघ रोहट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्थानीय संघ के आयोजन की पूरी-पूरी प्रशंसा की एवं अपने स्थानीय संघ में भी इन नवाचारो को लागू करने का भरोसा दिया स्थानीय संघ को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की स्थानीय महाविद्यालय के छात्राओं ने सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कनुप्रिया के नेतृत्व में प्रस्तुत किया अंत में प्राचार्य जीपी सर ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया एवं सहयोग देने वाले सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अधिवेशन में आए सभी संस्था प्रधानों यूनिट लीडर्स का हार्दिक अभिवादन व्यापित कर भामाशाहों का सहयोग निरंतर मिलता रहे एवं स्काउट गाइड संस्था फलती फूलती रहे महाविद्यालय में रोवर और रेंजर की सक्रिय भूमिका के लिए सबका हार्दिक अभी धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो संलग्न
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA