VIDEO चारभुजानाथ में जलझूलनी एकादशी मेला आजः सोने की पालकी में निकलेंगे ठाकुरजी; दूध तलाई पर भक्त भगवान का होगा मिलन

PALI SIROHI ONLINE

राजसमंद-राजसमंद में जलझूलनी एकादशी पर चारभुजानाथ मंदिर गढ़बार में सोमवार को मुख्य मेला भरेगा। इसे लेकर मंदिर के पुजारी परिवार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चारभुजानाथ पहुंचने की उम्मीद देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं संभाल ली है। प्रशासन ने पार्किंग, आवास, पानी, शौचालय, मेडिकल सहित सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।

VIDEO

VIDEO

मेवाड़ व मारवाड़ के प्रमुख धामों में से एक पांडव कालीन चारभुजानाथ के मंदिर में जल झूलनी एकादशी को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह का माहौल है। गढ़बार में मुख्य मेला सोमवार को भरेगा। इस बार क्षेत्र में पर्याप्त बारिश के कारण दूध तलाई में पानी भरा हुआ है। इसके कारण चाभुजा नाथ प्रभु के विग्रह “बाल स्वरूप ठाकुरजी को पुजारी व श्रद्धालुओं द्वारा दूध तलाई के जल से स्नान करा जल की बौछारों से स्नान कराया जाएगा। ये दृश्य साल में एक बार देखने को मिलता है, जिसमें भक्त और भगवान के मिलन की अनुभूति होती है।

1
2

राजभोग आरती के बाद निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण सोमवार को चारभुजाजी की राजभोग आरती की सेवा पूरी करने के बाद 12 बजे ठाकुरजी का बेवाण पूरे शाही लवाजमे व अस्त्र शस्त्र के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगा। उत्साह के इस पर्व को लेकर हजारों श्रद्धालु रविवार को ही गढ़बोर पहुंच चुके हैं।

मंदिर में दर्शन की लम्बी लाइन लगी हुई है। श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतारों दर्शन करवाए जा रहे हैं। सोमवार को राजभोग आरती के बाद ठाकुर जी के बाल स्वरूप को सोने की पालकी में विराजमान कराकर शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा दूध तलाई की और प्रस्थान करेगी।

देवस्थान विभाग ने ठाकुरली के अस्त्र-शस्त्र सौंपे पुजारियों को मंदिर के भंडारे से पुजारियों को देवस्थान विभाग द्वारा शोभायात्रा में उपयोग लेने वाले आयुधों गोटे, छड़ी, बलगम सुपुर्द किए गए। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, व हाथी भी साथ साथ चलेंगे।

इस बार श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रियों के आगमन मार्गों पर जगह-जगह काफी स्टाल लगाकर उनको रोक-रोक कर मान मनुहार के साथ अल्पाहार व भोजन करवा रहे हैं। वहीं जल झूलनी पर इस बार फलाहारी की निशुल्क स्टाल दूध तलाई पर लगाई है।

मंदिर चौक में लगा कंट्रोल रूम व अस्थाई पुलिस थाना सुरक्षा व्यवस्था के तहत मंदिर चौक के ऊपर वाली सराय को अस्थाई पुलिस थाना बनाया गया है जहां सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। लाउड स्पीकर से जेब कतरों से सावधानी रखने सहित जरूरी जानकारी श्रद्धालुओं को दी जा रही है। मेला प्रभारी व उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ के जयपाल सिंह राठौड़ व तहसीलदार दिनेश आचार्य के साथ कुंभलगढ़ दूत के आलाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। कई स्थानों पर कस्बे का मैम व फ्लैक्स से जरूरी जानकारियां डिस्प्ले की गई है। वाहनों का प्रवेश दो दिन तक पूर्णतया बंद कर दिया गया। मनोरंजन के लिए रामी तलाई मैदान परिसर में चकरी डोलरे लग गई है, इसका भी लोग लुत्फ उठा रहे हैं

दूध तलाई पर किया हवन यज्ञ दूध तलाई परिसर की छतरियों में रविवार को पुजारियों द्वारा पानी से शुद्धिकरण किया गया पानी में गोमुत्र, दूध, दही, व गंगाजल के साथ पंचामृत डालकर परिक्रमा की। मंगलवार को दूध तलाई पर प्रभु की बाल प्रतिमा को सोने की पालकी में विराजमान के साथ स्नान रस्म अदा करवाई जाएगी।

हवन यज्ञ करने वालों में रामचंद्र गुर्जर, धनराज पंचोली, भंवरलाल चोवटिया, जगदीश गुर्जर मौजूद थे। मेला व्यवस्था में एडिशनल एसपी, 3 वृत के डिप्टी जिसमें नायूद्वारा, भीम, कुंभलगढ़ के अधिकारी व 6 सीआई के साथ 500 पुलिसकर्मी व महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। गढ़बोर सहित आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की स्टॉल के अलावा 15 राम रसोड़े लगाए गए हैं।

जहां पैदल व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई है। सराय, धर्मशालाएं व स्कूल हुए फुल चारभुजाजी का मुख्य मेला आज है, लेकिन पैदल जत्थों का जमावड़ा चारभुजाजी में 2 दिन पूर्व ही लग गया था। चारभुजा में सराय, धर्मशालाएं, निजी गेस्ट हाउस, स्कूलों में श्रद्धालु ठहर चुके हैं, जो कल तक प्रसादी व चारभुजाजी की भोग धरा कर प्रस्थान करेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA