
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/जगदीश सिंह गहलोत/खीमाराम मेवाड़ा
पाली- बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में भाटून्द व बेड़ा के बीच देर शाम तेज गति वाहन ने दो जिंदगी को छीनी
सूत्रों के अनुसार बेड़ा से बाली की ओर जा रही एक पिकअप ने बाली से बेड़ा की और आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक सवार देसुरी निवासी दोनों युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई
घटना के दौरान उधर से निकल रहे वाहन चालक उत्तम दवे निवासी भाटून्द व ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज दवे व संदीप दवे ने अपने वाहन को रोक कर दुर्घटना को देखते ही समाजसेवी उत्तम दवे ने दुर्घटना की जानकारी नाना थाना अधिकारी बलदेव राम को दी बलदेव राम ने सूचना मिलते ही सतर्कतापूर्वक मानव जीवन बचे को लेकर बेड़ा पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल तेज सिंह व कांस्टेबल राकेश कुमार मय पुलिस जापता घटनास्थल पहुंचे आनन फानन में दोनों बाइक स्वरों को बेड़ा चिकित्सालय ले गए जा चिकित्सको ने अशोक कुमार पुत्र हीरा राम मीणा निवासी देसुरी व दीपक कुमार पुत्र मगाराम मीणा निवासी देसुरी को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बाली कांग्रेस नेता व बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकिट के प्रबल दावेदार राज्यपाल से सम्मानित लगातार दूसरी बार बने सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने घटना की जानकारी लेकर नाना पुलिस से सम्पर्क कर मृतक परिवार की जानकारी लेकर घटना पर दुख जताया
सूत्र बताते हैं कि पिकअप में एक परिवार या समाज के लोग धार्मिक यात्रा के दौरान कहीं से दर्शन करके लौट रहे थे उसे पिकअप वाहन की तेज गति होने के साथ गाड़ी की हेडलाइट भी बन्द थी और तेज गति पिकअप वाहन ने बगैर हेडलाइट के गाड़ी चलाते हुए दो बाइक चालक की जिंदगी छीन ली वही सूत्रों के बताएं अनुसार अगर पिकअप लोडिंग वाहन है तो उसमें गेर का नूनी तरीके से यात्रा प्रवास के लिए उस वाहन को उपयोग किया गया है ये पुलिस जांच में ही साफ हो पाएगा की गाड़ी की हेडलाइट खराब थी या वाहन में लोग बैठे हुए थे पीछे यह जांच का विषय है
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA