
PALI SIROHI ONLINE
समुद्र मंथन अमृत महोत्सव से पूर्व गांव के चारों ओर लगाई दुध की धार।
प्रवीण कुमार बांता
बांता।-समुंद्र मंथन अमृत महोत्सव से दो दिन पूर्व गांव की परंपरा के अनुसार पूरे गांव में धूमधाम के साथ दुध की धार ठाकुर घनश्याम सिंह जी के सानिध्य में परिक्रमा लगाई गई।
ग्रामीणों की जानकारी अनुसार इस शुभ अवसर पर सभी देवी-देवताओं की पुजा अर्चना की जाती है। जिससें दुस्त शक्तियों को दुर करने के लिए दुध की धार लगाई जाती है।
रविवार सुबह को गांव के बीच में स्थित पहाड़ी पर मां चामुंडा देवी के प्रांगण में पुजा अर्चना की गई।



पुजा अर्चना के बाद पहाड़ी से ज्योत को लेकर गांव के नदी के तट पर स्थित मालीयों की वाड़ी पर गंगाजी के पवित्र स्थान पर पुजा अर्चना की गई।
यहां पर एक मिट्टी के मटके को रस्सियों से बांध कर फुलों की मालाओं से सजाकर मटके में दुध, गंगाजल, सहित पंचतत्व मिलाकर ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि में मां चामुंडा देवी के जयकारों के साथ बांता नदी,अमृत सरोवर,वेरा समदरला,पांचेटिया रोड़ स्थित देवासीयों की ढाणी, चामुंडा नगर,जोगीयों की बस्ती, पुलिस चौकी होकर गांव के इस रास्तों से होकर चारों ओर दुध की धार की परिक्रमा लगाई गई।
ग्रामीणो के अनुसार मान्यता है कि दुध की धार लगाने के बाद गांव में खुशयाली बनी रहती है।
इस मौके पर सरपंच कालूराम सीरवी, सभी देवी-देवताओं के उपासक सहित ग्रामीण मोजुद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA