
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
- प्रसव पीड़ित महिला को चिकित्सकों ने किया रेफर अस्पताल से कुछ ही दूरी पर 108 में फिर गुंजी किलकारियां
तखतगढ 25 सितंबर;(खीमारा मेवाडा) वैसे तो राजस्थान सरकार महिला शक्ति के प्रति अति संवेदनशील है। और महिलाओं के लिए सरकारी अस्पताल में भी प्रसुताओ के लिए निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाइयां जैसी नाना प्रकार की योजनाएं बना रखी है। लेकिन कई बार ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं। जहां कई मर्तबा अस्पतालों में महिला विशेषज्ञ के अभाव में प्रसव पीड़ित महिलाओं को अन्य चिकित्सको से शर्मिंदा भी होना पड़ता है। और प्रसुताओ की जांच पड़ताल में भी कई प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है। दरमियां या तो चिकित्सक द्वारा प्रसव पीड़ित को खून की कमियां बताते हुए अन्यंत्र रैफर कर दिया जाता है।
बाद रास्ते में ही पीड़ित का 108 में ही सुरक्षित नॉर्मल प्रसव भी हो जाता है। ऐसा ही मामला आहोर तहसील के कंवला गांव का सामने आया है। मामला रविवार का बताया जा रहा है। जिसमें महिला के प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर गुडा बालोतान से पहुंची 108 पायलट द्वारा तुरंत कंवला पहुंच कर प्रसव पीड़ित महिला को राजकीय अस्पताल चांदराई पहुंचा लेकिन वहां से चिकित्सकों द्वारा आहोर के लिए रेफर कर दिया। और अस्पताल से कुछ दूरी पर रास्ते में ही 108 में गुंजी किलकारियां। 108 के पायलट ने बताया कि रविवार को कांवला गांव निवासी केशी देवी पत्नी सकाराम आयु 35 साल डिलीवरी कैस मिला कंवला के लिए कंवला से राजकीय अस्पताल चांदराई लेकर पहुंचे उसी दौरान डॉक्टर कृष्णकांत ने उसे खून की कमी बताते हुए सीएससी अस्पताल आहोर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से 108 आहोर के लिए रवाना होते ही अस्पताल से कुछ ही दूरी पर बीच सड़क में गाड़ी रोक कर ईएमटी दिलीप वंदावत ने अपने सूझबूझ से नॉर्मल डिलीवरी करवाई तथा गोविंद परमार पायलट ने सहयोग किया और 108 एंबुलेंस से फिर सीएससी आहोर अस्पताल पहुंचा जहां मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
माता को पुत्री प्राप्ति हुई। मां और बच्ची दोनो स्वस्थ है। और उनके परिवार वालों ने 108 स्टाफ का अभिवादन किया।
फोटो 3 108 मे गूंजी किलकारियां का नजारा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA