सियाट व सिसरवादा में लोक देवता केसरिया कंवर जी का भरा मेला

PALI SIROHI ONLINE

जय नारायण सिंह

सियाट व सिसरवादा में लोक देवता केसरिया कंवर जी का भरा मेला
सोजत रोड कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सियाट व सिसरवादा में केसरिया कंवर जी का भरा मेला
सुबह जल्दी ग्रामीण व महिलाएं पुरुष बच्चे सज धज कर केसरिया कंवर जी के मन्दिर पहुंच नारियल अगरबत्ती प्रसाद अर्पण कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की तो वहीं मेले में लगी दुकानों से महिलाओं ने जमकर की खरीदारी
सिसरवादा में एक शाम केसरिया कंवर जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शनिवार शाम को हुआ जिसमें भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई भजन सुनकर श्रोता हुए मंत्र मुक्त वही सिसरवादा में 26मण लापसी व 200किलो चने की प्रसादी का भी आयोजन किया गया बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मां प्रसादी को किया ग्रहण इस दौरान मेले में केसरिया कंवर जी विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासीयो सहयोग रहा

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA