
PALI SIROHI ONLINE
दिव्यांग सेवा समिति सेमिनार सम्पन्न भारत सरकार से सांकेतिक भाषा को मान्यता देने की मांग का भेजा ज्ञापन।
पाली घेवरचन्द आर्य
पाली दिव्यांग सेवा समिति पाली का पाली सम्भाग स्तरीय मूक बधिर सेमिनार ठेकेदार भवन पीडब्ल्यूडी पाली में सम्पन्न हुआ।
सेमिनार की अध्यक्षता पी डब्ल्यू डी विभाग के सीनियर इंजिनियर और आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप, जयपुर से आये भारत सरकार श्रम एवं रोजगार विभाग के अधिकारी दयाराम वर्मा, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ एवं समाज सेवी गणपत भदोरियां ने की।
अध्यक्ष मुकेश जाँगलवा ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार महानिदेशालय (डी जी ई) द्वारा संचालित नेशनल केरियर सर्विस सेन्टर जयपुर से आये तीन सदस्य प्रतिनिधि मण्डल ने सेन्टर की योजनाओ के बारे में समझा कर तीस मूक बधिरों का प्रशिक्षण और रोजगार के लिए चयन कर फार्म भरवाए गए।
मूक बधिरों द्वारा इन्टरनेशनल डे आप साईन लैंग्वेजेस के अवसर पर आज भारत सरकार से सांकेतिक भाषा को मान्यता देने की मांग की गई । विश्व बधिर महासंघ ने स्थायी मिशन, एंटीगुआ और बारबुड़ा के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में 23 सितंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस को मान्यता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र और दुनिया को मनाने की वकालत की है।
मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि दुनिया भर के मूक- बधिर लोगों की ओर से प्रयुक्त सांकेतिक भाषा के साथ ही विश्व की अन्य सांकेतिक भाषाओं के लोगों के जीवन में योगदान और महत्व को प्रदर्शित करने के लिए यह दिन 23 सितंबर को मनाया जाता है। बोलने और सुनने में अक्षम लोग अपनी बात कहने के लिए हाथों और उंगलियों की विभिन्नं मुद्राओं के माध्यम से संकेतों का इस्तेमाल करते हैं।
सांकेतिक भाषा वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ द डीफ की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में 6 करोड़ से अधिक मूक-बधिर लोग हैं और ये 400 से अधिक सांकेतिक भाषाओं का प्रयोग करते है। इस दिवस के लिए दुनिया भर में हर साल एक नई थीम रखी जाती है।इसलिए दिव्यांग सेवा समिति भारत सरकार सरकार से मांग करती है कि संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सांकेतिक भाषा को मान्यता प्रदान करे।
इसके बाद मूक बधिरों द्वारा परम्परागत खेलों के आयोजन किये गये जिसमें विजय प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले मूक बधिरों को संस्था अध्यक्ष मुकेश जांगलवा और मंत्री घेवरचन्द द्वारा पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह वितरण किये गये।
इससे पूर्व अतिथियों का संस्था की और से स्वागत पटुका एवं स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया अतिथियों ने संस्था के हर कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मुकेश जांगलवा मंत्री घेवरचन्द आर्य कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सोहनराज बम्बोली, अशोक टांक, मोहनसिंह सिरोया गिरादडा, मो शाहिद बाली, निखिल शर्मा, विक्रम कुमार, लक्ष्मी राका, शालिनी जैन, राखी सैनी, पुजा गौराणा, वनिता जैन, मिनाक्षी पाली आदि का सहयोग रहा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA