
PALI SIROHI ONLINE
बाली। निकटवर्ती दुदनी ग्राम में सर्व समाज के तालाब पूजन कार्यक्रम में बड़ी सख्या में बहनो के सामूहिक तालाब पूजन कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा।
दुदनी ग्राम में तालाब पूजन स्थल पर आज मेले सा माहौल देखा गया। सभी रिस्तेदारो की आवभगत सम्मान करते नजर आये। सर्व समाज के सामूहिक तालाब पूजन के दौरान एकता की मिशाल देखी गई।
समुद्र मंथन के तहत समन्द डोवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज की आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
पंडितों के नेतृत्व में पंडितो द्वारा शुभ मुहर्त में तालाब पूजन की गणपति वंदना के साथ शुरूआत की। समन्द डोवन परम्परा में भाइयों ने बहनों को चुंदड़ी ओढाई और भाइयो ने बहन का हाथ पकड़ कर तालाब से बाहर लाकर समुंद्र पूजन की परम्परा निभाई। वही बहनो ने भाइयो की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर दुदनी गांव में मेले सा माहौल बना रहा।
तालाब पूजन स्थल पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता मोजूद रहा। वही गाव के विभिन्न समाजो के जनप्रतिनिधि समाज सेवक पंच और युवाओ के साथ बड़ी सख्या में समाज के सर्व समाज बन्धु मोजूद रहे जिससे आज ग्राम में मेले सा उत्सव नजर आया।
इस दौरान महिलाओ बहनो ने भाइयो के स्वागत में मंगल गीत गाये।
बाली विधायक रानावतं भी पहुँचे
बाली उपखंड के दुदनी ग्राम में सर्व समाज के तालाब पूजन कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शिरकत की जहां बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का सर्व समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों पंचो ग्रामीणों ने स्वागत किया इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बहनों के अखंड सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद दिया वही भाइयों के सदैव स्वस्थ दीर्घायु रहने की कामना की
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA