
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
रासायनिक चीज खा रहे हैं। वह हमारी हड्डियों में कैल्शियम कम करता, डॉक्टर नितिन
तखतगढ 3 सितंबर ; (खीमाराम मेवाडा) रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य प्रकाश भवन तखतगढ़ में विशेष निशुल्क हङडी रोग एवं हड्डी में कैल्शियम की जांच बीएमडी परमार्श में शिविर संपन्न हुआ जांच शिविर में ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर आबू रोड से विशेष सर्जन डॉक्टर नितिन सुकू मनी बाई अमित भाई जवानमल जी शिवगंज से पूरी टीम किसान निधि में शिविर संपन्न हुआ। जिसमें सभी मरीजों की हड्डी में कैल्शियम की विशेष जांच की गई करीब 132 लोगों ने शिविर में लाभ उठाया और सभी मरीजों को दवाई भी निःशुल्क वितरण की गई शिविर में तखतगढ़ पादरली बिटिया बांकली हरजी आसपास ग्रामीण क्षेत्र के पहुंचे मरीजों ने लाभ उठाया। डॉक्टर ने बताया अधिकतर लोगों में कैल्शियम की कमी पाई गई वर्तमान समय हम जो रासायनिक चीज खा रहे हैं। वह हमारी हड्डियों में कैल्शियम कम करता है। तो हमें विशेष जैसे सलाद है। फल है और हरी सब्जियों के ऊपर ध्यान देना चाहिए तो हमारा कैल्शियम अच्छा बना हुआ रहेगा भावना बहन ने पूरी टीम का विशेष स्वागत करते हुए कि आज का दिन तखतगढ़ निवासियों के लिए विशेष सेवा के लिए दिया सबका तहे दिल से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया शोभा दीदी ने सभी का धन्यवाद किया कि आप अपना अमूल्य समय निकाल करके अनमोल सेवा के लिए शुक्रिया अदा की
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA