
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के निकटवर्ती धाण के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर रोष प्रकट किया। गांव में स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में खाली पड़े टीचर्स के पद के कारण पढ़ाई के काम ठीक से नहीं हो पा रहे थे, इसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
धाण के ग्रामीणों ने गुरुवार शाम उपखंड अधिकारी दूदाराम हुड्डा और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी को ज्ञापन देकर गांव की उच्च माध्यमिक स्कूल में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि स्कूल में शिक्षकों के ज्यादातर पद खाली हैं 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने के लिए एक मात्र हिन्दी के व्याख्याता का पद भरा हुआ था, उनका भी पीईईओ में चयन होने से अब स्कूल में शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई है। स्कूल में एक भी व्याख्याता नहीं है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है, अन्यथा धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की चेतावनी दी।
इस दौरान कांग्रेस नेता पूनमचंद पुरोहित, वजाराम, रूपाजी, मोडाजी, हीराराम देवासी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA