छात्र की खेलते समय मौत: परिवार सदमे में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा मौत के कारण का खुलासा

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली में एक 17 साल के स्टूडेंट की हैण्डबॉल खेलते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर को स्टूडेंट की बॉडी परिजनों को सौंपी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो गया। एकलौते बेटे की अकाल मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

घटना पाली जिले के सोजत सिटी थाना क्षेत्र लुंडावास गांव के राउमा विद्यालय के मैदान में रविवार शाम को हुई। चामड़िया गांव निवासी 17 साल का अर्जुनसिंह पुत्र प्रेमसिंह रावणा राजपूत हैण्डबॉल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर स्कूल मैदान में प्रेक्टिस कर रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत इलाज के लिए सोजत सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चामड़िया गांव निवासी 17 साल का अर्जुनसिंह लुंडावास स्कूल में 11वीं कक्षा का स्टूडेंट था। मृतक की बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सोमवार दोपहर को पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।

दो बहनों का इकलौता भाई था अर्जुन अर्जुन के पिता प्रेमसिंह कृषि कार्य करते है और मां गृहणी है जो अक्सर बीमार ही रहती है। दो बहने कविता और किस्मत है जो दोनों उससे छोटी थी। रक्षा बंधन को लेकर दोनों बहुत उत्साहित थी। भाई से अच्छा इस रक्षाबंधन पर लेने को लेकर दोनों छोटी बहनें अर्जुन को छेड़ती भी थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि रक्षाबंधन से पहले उनका प्यारा भाई उन्हें यूं इस दुनिया में छोड़कर चला जाएगा। उसकी अकाल मौत से पूरा परिवार सदमें में है

SHO बोले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा मामले में सोजत सिटी SHO राजीव भांदू का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक की बॉडी सोमवार को परिजनों को सौंपी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा होगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA