डीजल चोरी के खिलाफ कार्यवाही, डीजल,पेट्रोल,1 टैंकर व कार सहित दो आरोपी गिरफतार

PALI SIROHI ONLINE

पाली-एनएच 62 रामदेव ढाबा सरहद खारडा में हो रहे डीजल चोरी के खिलाफ कार्यवाही 200 लीटर डीजल, 200 लीटर पेट्रोल, 1 टैंकर व कार सहित दो आरोपी गिरफतार
पाली- जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला आई.पी.एस. ने बताया कि अखिलेश शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में व मंगलेश चुण्डावत आरपीएस वृताधिकारी वृत्त पाली ग्रामीण के सुपरविजन में व लक्ष्मण सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर एनएच 62 सरहद खारडा में तेल के टैंकरो की टकीयों में से चोरी छुपे डीजल की चोरी करने की विश्वश्नीय इत्तला मिलने पर पुलिस थाना रोहट की टीम द्वारा बाबा रामदेव ढाबा पर दबिश दी गई जहाँ पर एक टैंकर में से पाईप लगाकर तीन व्यक्ति एक प्लास्टिक के जरीकन में तेल निकालते हुए पाये गए जिस पर टीम द्वारा दबिश देकर मौके से 400 लीटर पेट्रोल व डीजल एक टैंकर एक कार सहित दो आरोपीयों को गिरफतार किया गया ।

कार्यवाही टीम :-

  1. लक्ष्मण सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट ।
  2. बिहारीलाल उनि पुलिस थाना रोहट ।
    3.हनुमान सिंह सउनि पुलिस थाना रोहट ।
  3. रणवीर सिंह कानि0 253 पुलिस थाना रोहट ।
  4. हरीराम चालक कानि0 556 पुलिस थाना रोहट ।
  5. विक्रम कानि0 870 पुलिस थाना रोहट ।
  6. महिपाल कानि0 154 पुलिस थाना रोहट
    गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण:- 1. ओपाराम पुत्र मेमाराम जाति नाई उम्र 40 साल निवासी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर,
  7. रमेश पुत्र जवाहरजी जाति जाट उम्र 28 साल निवासी काला ढाणी पुलिस थाना रोहट जिला पाली।
    फरार आरोपी का विवरण :- हरीकिशन जाट निवासी काला पिपल की ढाणी पुलिस थाना रोहट
    जब्त माल का विवरण:- एक टेंकर नम्बर आरजे 37 जीए 6361. एक कार नम्बर आरजे 19 सीबी 6321 एवं 200 लीटर डीजल व 200 लीटर पेट्रोल

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA