भीनमाल में नई पाइपलाइन बनी सिरदर्द : बार-बार लीकेज से आजमन परेशान, आवागमन हो रहा बाधित

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-भीनमाल में नर्मदा पाइपलाइन बिछाने का काम लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। शहर के ज्यादातर मोहल्लों में इस कार्य की वजह से पानी की लाइनें लीकेज हो गई हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालवीय नगर में हाल ही में बनी पक्की सड़क तोड़कर लाइन बिछाई गई है, लेकिन आनंन फानन में कार्य करने की वजह से जगह-जगह लाइन लीक हो रही हैं। ऐसे में अब लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।

जगह-जगह हो रहा विरोध दरअसल शहर में पुरानी हो चुकी पाइपलाइन की जगह नई पाइपलाइन बिछाने के लिए 50 करोड रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते नई पाइपलाइन घटिया क्वालिटी की डाली जा रही है। नई पाइपलाइन मात्र 1 फीट नीचे डाली जा रही है। जिससे भारी वाहनों के चलने के कारण लीकेज हो जाती है। इतना ही नहीं पुराने कनेक्शन भी टूट रहे हैं। इसको लेकर लोग हर मोहल्ले में इसका विरोध जाता रहे हैं और इस कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में जलदाय विभाग के AEN अभिमन्यु कुमार ने बताया कि अगर कहीं पाइप लाइन लीकेज हो रही है, तो सही कराई जाएगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA