2 दिन बाद होगी तेज बारिश :जोधपुर में अब तक दोगुना से ज्यादा बारिश, आज भी बरस सकते हैं बादल

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-जोधपुर शहर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव है। अब तक जोधपुर में औसत से 2 गुना से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस पूरे सप्ताह भी बादलों और बारिश का ही मौसम रहेगा। रविवार को भी बारिश के आसार बताए गए हैं।

रविवार सुबह हालांकि जोधपुर में धूप छांव का मौसम रहा। पिछले कुछ दिनों से ह्यूमिडिटी ने जिस प्रकार से परेशान किया हुआ था उसमें कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों में जोधपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है।

अब तक दोगुना से ज्यादा बारिश

वीडियो

जोधपुर जिले में अब तक औसतन 150 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की जाती है। लेकिन इस बार अभी तक 350 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसमें बारिश का कुछ आंकड़ा बिपरजॉय तूफान की वजह से भी बढ़ा है।

पूरे सप्ताह रहेंगे बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो अगले 1 सप्ताह तक अधिकांश दिन बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 2 4 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। शहर में इन दिनों ह्यूमिडिटी 70 से 80% के बीच बनी हुई है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA