सरुपगंज-मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत: 24 घंटे बाद हुई पहचान

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन के पास शॉर्टकट रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो डालने और आसपास के थानों में सूचना देने से मृतक की 24 घंटे बाद मंगलवार शाम को पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

स्वरूपगंज रेलवे स्टेशन के पास रोहिड़ा की तरफ जाने वाले शॉर्टकट रास्ते से गुजरते हुए सोमवार को एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक जैसे ही ट्रेन की चपेट में आया मालगाड़ी के पायलट ने ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक मालगाड़ी का इंजन और कई डिब्बे युवक के ऊपर से होकर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। घटनास्थल के फोटोग्राफ लिए और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, लेकिन काफी देर तक शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है।

इस दौरान मालगाड़ी घटनास्थल पर करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। पुलिस चौकी ने शिनाख्त के लिए आस-पास के गांव सहित सोशल मीडिया से भी प्रयास शुरू किए ताकि घटना की जानकारी परिजनों को मिल सके। घटना के 24 घंटे बाद मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे बाद रुपड़ी मांडवा जिला उदयपुर से पहुंचे सकुरा राम गमेती भील ने शव को देखने के बाद कहा कि उसका पुत्र गुलाब (20) है, जो कि काम धंधे के लिए स्वरूपगंज की तरफ आया हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA