
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-शहर सहित आसपास क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से सूने मकानों में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस दो चोरों को पकड़ा, जिन्होंने जिले में कई जगहों पर वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने 4 माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए भेराराम पुत्र रामाजी जोगी निवासी नाना व सुरेश पुत्र भंवरलाल जोगी निवासी ठाकुरबावसी सिरोही को गिरफ्तार किया।
पिंडवाड़ा पुलिस ने दिन दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात के बाद पिंडवाड़ा, सरूपगंज हाइवे, मोरस हाइवे व सिरोही हाइवे, नाना जाने वाले मार्ग पर स्थित होटल ढाबे, टोलनाके समेत करीब 250 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगोल । मोबाइल तकनीकी का सहारा लेकर विश्लेषण किया।
4 महीने पहले दोपहर में सूने मकान में की थी बड़ी चोरी : गत 10 फरवरी 2023 को प्रार्थी बलवीर सिंह निवासी अजारी रोड पिंडवाड़ा ने रिपोर्ट में बताया था कि 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे घर के ताला लगाकर वो बाहर गया था। दोपहर 3 बजे उसका बच्चा विद्यालय से घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला मुड़ा हुआ और घर के पश्चिम दिशा की दीवार टूटी थी। चोरों ने घर में रखे सोने के आभूषणव अन्य सामान ले गए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA